पोषण माह आयोजन एव मीडिया कार्यषाला का आयोजन

दिनांक 18.09.19 को 11 बजे परियोजना ब्यावर में पोषण माह आयोजन एव मीडिया कार्यषाला का आयोजन किया गया जिसमे श्रीमान रमेष चन्द्र बहेडिया, तहसीलदार ब्यावर, डॉ अमित सोनी, ब्लॅाक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जवाजा, . डॉ स्वाति चिकित्साधिकारी, अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, व महिला पर्यवेक्षक कविता डाबी, विमलेष डेटानी व निधि वर्मा सहित सहित ब्यावर शहर समस्त की आगनबाडी कार्यकर्ता व आषा सहयोगिनी उपस्थित रही। अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा आगन्तुको के स्वागत के बाद अतिथियो द्वारा सरस्वती पूजन के पश्चात विस्तार से पोषण माह के बारे में जानकारी दी इस बार का ध्येय वाक्य ‘‘हर घर पोषण त्यौहार एव चलो अपनाऐ पोषण व्यवहार‘‘ है। पोषण माह सितम्बर 2019 की प्रमुख थीम प्रथम बच्चे के जीवन के ंप्रथम 1000 दिवस की महत्ता द्वितीय डायरिया प्रबंधन तृृतीय आहार विविधता चतुर्थ एनिमिया की रोकथाम पंचम सफाई स्वच्छता एव सुरक्षित पेय जल है इन के बारे में डॉ अमित सोनी, ब्लॅाक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जवाजा, . डॉ स्वाति चिकित्साधिकारी, अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर द्वारा जानकारी व महत्व बताया गया तत्पष्चात आगन्तुक अतिथियो द्वारा विभागीय पोषाहार से निर्मित पौष्टिक व्यन्जनो की प्रदर्षनी का अवलोकन किया व सभी द्वारा सराहा गया। श्रीमान रमेष चन्द्र बहेडिया, तहसीलदार ब्यावर द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओ के क्रियान्वयन के लिए महिला बाल विकास विभाग के कार्मिको के प्रयासो को सराहा गया ।
कार्यक्रम के दौरान उल्लेखनीय कार्यो के लिए महिला पर्यवेक्षक कविता डाबी, प्रकाष राव ब्लाक काडिनेटर, बी पी ए आषा ,कुरबान अली आपरेटर व आगनबाडी कार्यकर्ता संगीता जैन, एंजलीना, सुमन चौहान, कौषल्या, नीलम जी तथा माननीय मंत्री महोदया महिला बाल विकास विभाग द्वारा हस्ताक्षरित प्रषस्ति पत्र समस्त कार्यकताओ को वितरित किये
इसके उपरान्त श्रीमान जिला कलक्टर महोदय अजमेर के आदेष की पालना में दिनांक 13.09.19 को पटेल स्टेडियम मे आयोजित कार्यषाला की निरन्तरता में फंटलाईन वर्कर आगनबाडी स्टाफ को बाल विवाह रोकथाम व ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ ‘‘ के संदर्भ में श्रीमान तहसीलदार साहब ब्यावर, जिला विधिक प्राधिकरण व राष्ट्रदूत के ब्यूरो चीफ श्री संजय सिंह गहलोत व अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा जानकारी दी गई।
लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ यथा राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति व अन्य स्थानीय समाचार पत्रो से पधारे हुऐ मीडिया बन्धुओ का स्वागत करते हुऐ उन्हे उक्त अभियान का प्रचार प्रसार हेतु आग्रह किया गया ताकि जनमानस को पोषण व बाल विवाह रोकथाम व ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ ‘‘ के प्रति जगरूक किया जा सकें।

(नितेष यादव)
बाल विकास परियोजना अधिकारी
समेकित बाल विकास सेवाऐ
ब्यावर शहर

error: Content is protected !!