यातायात व्यवस्था सुगम होने तक हेलमेट मुक्त हो शहर

मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर से की मांग
अजमेर 24/09/2019, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. मंसूर अली आजाद ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर अजमेर को पत्र लिखकर शहर में की जा रही ट्रैफिक पुलिस की सख्ती से आम नागरिकों को हेलमेट नहीं पहने जाने पर जबरन उनका चालान काटने की कार्यवाही को तुरंत प्रभाव से रोके जाने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि अजमेर में हाल में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो गयी है जिससे वाहनचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसके अतिरिक्त जगह-जगह ट्रैफिक के डाईवर्जन किये जाने से आम जनता व वाहनचालको को तंग गलियों में से अपने वाहन ले जाने पड़ते है जिससे भारी असुविधा हो रही है | इसके अतिरिक्त शहर की लगभग सभी सड़कें बड़े बड़े गड्डों में तब्दील हो चुकी हैं जिससे रोजाना ही लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं | ऊपर से कोढ़ में खाज का काम कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सख्ती से हेलमेट के नाम पर लोगो के चालान काटकर जबरन परेशान किया जा रहा है | सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अग्रवाल ने लिखे पत्र में मांग की है कि जब तक शहर में एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है, यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति सुगम नहीं हो जाती व शहर की सभी सड़के दुबारा नयी बन जाने तक ट्रैफिक पुलिस को हेलमेट के नाम पर वाहनचालकों का चालान नहीं काटने के लिए पाबन्द किया जाये और तब तक शहर के वाहन चालकों को स्वैछिक आधार पर हेलमेट पहने जाने की अनुमति दी जाये |
मांग करने वालों में सीए विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल, डॉ. मंसूरअली आजाद विजयश्री, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, शैलेश गुप्ता, मो. हनीफ अंसारी, अनुपम शर्मा, डा. सैयद मंसूर अली, जुल्फिकार चिश्ती, युग जैन, योगेश तांतेड, मनीष सेन, नीरू दोसाया, शरद कपूर, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड, संयम गंगवाल, सुदेश पाटनी आदि थे |

error: Content is protected !!