महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर केंद्रीय कारागृह में पूर्वांचल जन सेवा समिति एवं अजमेर लेखिका मंच के संयुक्त तत्वाधान में भक्ति संगीत व्याख्यान एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया! कवित्रीयो द्वारा काव्य पाठ व पन्नालाल एवं कंपनी द्वारा आयोजित भजन कार्यक्रम से जेल परिसर बापू के भक्ति संगीत में लीन हो गया! लेखिका मंच की संयोजिका मधु खंडेलवाल व जन चेतना समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र गोयल व मैनेजिंग ट्रस्टी श्री रजनीश वर्मा एवं श्री सौरव यादव के द्वारा संयुक्त आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री अरविंद सेंगवा व हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक श्री संजय गुप्ता रहे! महात्मा गांधी के सिद्धांतों और विचारधाराओं पर अजमेर लेखिका मंच द्वारा काव्य गोष्ठी की गई जिसमें रेनू दत्ता ,अंजू अग्रवाल, नीरू , प्रीति, सहर खान, सुनीता, नीलिमा तिग्गा, मंजू, जगदीप कौर ,रेखा शर्मा व सबा खान ने गांधी पर अपनी-अपनी रचनाएं सुनाई
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री अरविंद सेंगवा ने कैदियों को गांधीवादी सिद्धांतों पर चलने की शपथ भी दिलाई ।समारोह में जेल अधीक्षक श्री नरेंद्र सिंह जेलर श्री नरेंद्र स्वामी व राजस्थान कारागृह प्रशिक्षक केंद्र के प्राचार्य श्री पारस जांगिड़ तथा पर्यावरण जन चेतना समिति के श्री शिव कुमार बंसल तथा श्री तारा चंद गहलोत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का कार्यभार संभाला
इस अवसर पर कैदी गौरव एवं महेंद्र नायक ने देशभक्ति गीत गाकर अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति भी दी भजन गायक में श्री पन्नालाल जी व ख्याति प्राप्त भजन गायिका बेबी दिव्या द्वारा रघुपति राघव राजा राम की धुन ने जेल सभागार में कैदियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन जन चेतना समिति के सौरव यादव एवं लेखिका मंच की संयोजिका मधु खंडेलवाल ने किया।
