अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र के सह सचिव लोकेश जैन सोजतीया महावीर इंटरनेशनल अजमेर संभाग के ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट के कन्वीनर बनाये गये हैं । महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र के अध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अजमेर संभाग के संभागीय अध्यक्ष ने लोकेश जैन सोजतीया के पर्यावरण के प्रति सामाजिक कार्य को देखते हुये ये दायित्व सोंपा है ।
अजयमेरू सचिव गजेंद्र पंचोली ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र अजमेर के सभी सदस्यो ने एक समारोह आयोजित कर लोकेश जैन सोजतीया को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए बधाई दी है ।
इस अवसर पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, लोकेश जैन सोजतीया, रविंद्र लोढ़ा, गुंजन माथुर, संतोष पंचोली, निकिता पंचोली, दिपाली माथुर, राजेंद्र स्वरुप माथुर इत्यादि उपस्थित थे ।
कमल गंगवाल
9829097484
