फिरोज़ खान
सीसवाली 6 अक्टूबर । कस्बे की एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया है । तीन तलाक कानून पारित होने के बाद अंता व्रत का यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है । थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि सीसवाली निवासी श्रीमती शहनाज पत्नि असलम निवासी पेच की बावडी जिला बूंदी के विरूद्ध 1 अक्टूबर को फोन कर तीन बार तलाक़ बोल कर तलाक देने की रिपोर्ट दर्ज करवायी है । जिस पर पुलिस ने पर धारा 3/4 मुस्लिम महिलाओं विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है ।
शहनाज पुत्री सिराज अहमद ने वर्ष 2018 में असलम के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का प्रकरण दर्ज करवा रखा है जो न्यायालय में विचाराधीन है ।