अजमेर, 06 अक्टूबर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत का कांगे्रस के युवा नेता श्री सागर शर्मा ने जयपुर में मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। श्री सागर शर्मा ने क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष से अजमेर और केकड़ी क्षेत्रा में युवा प्रतिभाओं को निखारने एवं खेल के विकास पर चर्चा की। श्री शर्मा ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन में श्री वैभव गहलोत जैसे युवाओं को कमान मिलने से राजस्थान में यह खेल क्षेत्रा में नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा। श्री शर्मा ने बताया कि खेल क्षेत्रा में केकड़ी अव्वल रही और गहलोत के क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने से केकड़ी को भी खेल क्षेत्रा में प्राथमिकता से जगह मिलेगी।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत ने कहा कि प्रदेश में क्रिकेेट को एक अलग ही पहचान दिलाना है। युवाओं को क्रिकेट से जोड़ने का लक्ष्य है। श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में इंटरनेशनल स्टेडियम बनाया जाएगा। टी 20 प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों को जगह दिलाई जाएगी।