नारेली पदयात्रा एवं वार्षिक कलषाभिषेक समारेाह धूमधाम के साथ सम्पन्न

श्री ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली पदयात्रा एवं वार्षिक कलषाभिषेक समारेाह धूमधाम के साथ सम्पन्न, पदयात्रा का तोरण द्वार लगाकर किया जगह जगह स्वागत
अजमेर 06 अक्टूबर – संत षिरोमणी आचार्य गुरूवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल आर्षीवाद एवं मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज संसघ की प्रेरणा से भव्य वार्षिक कलषाभिषेक पदयात्रा का कार्यक्रम आज श्री ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।
प्रचार प्रसार संयोजक राजकुमार पाण्डया ने बताया कि आज प्रातः 6ः30 बजे सोनी जी नंसिया से श्रेष्ठी श्रीमान् प्रेमचन्द साहबजाज द्वारा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का प्रारम्भ किया गया। पदयात्रा जुलुस सोनी जी की नसियां से प्रारम्भ होकर आगरा गेट, नयाबाजार चैपड़, चुड़ी बाजार, गांधी भवन, मदार गेट, पड़ाव, आदिनाथ मार्ग, केसरगंज जैन मन्दिर पर मन्दिर कमेटी अध्यक्ष सुनील ढिलवारी एवं समस्त कमेटी द्वारा पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया तत्पष्चात् पुनः पदयात्रा मार्टिनल ब्रिज, पाल बिचला जैन मन्दिर, श्रीनगर रोड, पाष्र्वनाथ जैन मन्दिर नाका मदार, श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर पर अध्यक्ष अतुल ढिलवारी एवं समस्त कमेटी द्वारा स्वागत किया गया तत्पष्चात् पदयात्रा पुलिया पर होते हुए श्री ज्ञानोदय तीर्थ नारेली पहंुचा। जुलूस में घोड़े श्रावक जैन पताका लेकर, बग्गी पर आचार्य विद्यासागर जी महाराज व मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज के चित्र एवं बैण्ड, ढोल, ब्राहमी महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा हाथ में अष्ठ प्रतिहार सहित हजारो श्रृद्धालु भगवान के जय घोष के साथ पुरूष सफेद कुर्ता पायजामें में व महिलाऐं केसरिया साडी पहनकर बच्चे नंगे पैर पदयात्रा में शामिल हुए।

पाॅण्डया ने बताया कि पदयात्रा जुलुस का समाज व लोगो द्वारा जगह जगह तोरण द्वार लगाकर भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा का ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली पहंुचने पर ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष मनीष गदिया व समस्त कमेटी द्वारा व पदयात्रा संघ द्वारा पदयात्रा की अगुवानी की गई व स्वागत किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायधीष आर.जी. गुप्ता, जे.एल.एन. अस्पताल अधिक्षक डाॅ. अनिल जैन, पुलिस अधिक्षक राष्ट्रदीप, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय जैन व दीपक कुमार पालीवाल सहित समाज के कई विषिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे। तत्पष्चात् प्रातः 12ः00 बजे ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र पर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान के प्रथम कलषाभिषेक करने का सौभाग्य श्रेष्ठी रमेश चन्द सुरेष चंद पाॅण्डया, नाथूलाल दीपक कुमार पालीवाल, राजेन्द्र कुमार बजे्रष कुमार, वीरेन्द्र कुमार पंकज कुमार बढ़ारी परिवार को प्राप्त हुआ। ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र कमेटी के आजीवन सदस्य बनने पर राजकुमार अमित कुमार पाॅण्डया का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पदयात्रा में अजमेर जिले के किषनगढ़, केकड़ी, ब्यावर, नसीराबाद, मोराधड़ी, सरवाड़, पीसागंन, बीर, अंराई, आंभा आदि कई स्थानो से हजारो की संख्या में पदयात्री पैदल श्री ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र पहंुचे। उक्त कार्यक्रम ज्ञानोदय पदयात्रा संघ केसरगंज द्वारा आयोजित किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष गदिया, अतुल ढिलवारी, अनिल गदिया, दीपक ढिलवारी, प्रेमचन्द साहबजाज, अमित ढिलवारी, राजकुमार पाॅण्डया, अजय साहुला, सुदीप कोहले, कपिल दनगसिया, राकेष घीया, नरेन्द्र पाॅण्डया, उमेष ढिलवारी आदि का उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तीर्थ क्षेत्र के सुकान्त जैन भैया द्वारा किया गया।

(राजकुमार पाॅण्डया)
मो. 9352000220

error: Content is protected !!