शैलेन्द्र अग्रवाल पुनः अध्यक्ष व प्रवीण अग्रवाल महासचिव बने

अजमेर 13 अक्टूबर- अग्रवाल समाज अजमेर की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी 2019-2022 की चुनाव प्रक्रिया आज रविवार को सम्पन्न हुई। अध्यक्ष पद पर पुनः पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई।
अग्रवाल समाज अजमेर के चुनावों के लिए मनोनित किये गये निर्वाचन अधिकारी श्री रामचरण बंसल व श्री सुरेष अग्रवाल ने बताया कि 10 अक्टूबर गुरूवार को चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारो ने निर्वाचन अधिकारी रामचरण बंसल व सुरेष अग्रवाल के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किये थे जिनमें 14 पदो के लिए होने वाले चुनाव के लिए 25 समाज बन्धुओ ने नामांकन प्रस्तुत किये थे तथा इनमें से 11 उम्मीदवारो ने अपना नाम वापस ले लिया और सभी 14 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। आज लक्ष्मी नैन समारोह स्थल शास्त्री नगर में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की गई। अग्रवाल समाज अजमेर की वर्ष 2019-2022 की कार्यकारिणी के निर्विरोध नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार है अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, उपाध्यक्ष महिला श्रीमती शषी अग्रवाल, उपाध्यक्ष युवा अंकुर अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, वित्त सचिव विनय गुप्ता, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव पुरूष अनिल मित्तल, अषोक गोयल व अनिल बाडमेरी सचिव महिला अनिता बंसल, बीना गुप्ता व रेणु मित्तल व सचिव युवा पारूल अग्रवाल। कार्यकारिणी की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आायेजित किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी रामचरण बंसल व सुरेष अग्रवाल ने शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर चुनाव प्रक्रिया के दौरान नामांकन वापस लेकर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिनेष तायल, प्रदीप अग्रवाल, षिवषंकर अग्रवाल, अरूण गुप्ता, दिनेष गोयल व गौरव अग्रवाल का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
इससे पूर्व अग्रवाल समाज अजमेर की आम सभा (साधारण सभा की बैठक) प्रातः 11ः00 बजे लक्ष्मी नैन समारोह स्थल में अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का शुभारम्भ अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण गर्ग, गिरधारीलाल मंगल, रमेष चन्द अग्रवाल व डाॅ. जे.के.गर्ग, संरक्षक बी.पी.मित्तल, श्रीमती राधिका अग्रवाल, नरेन्द्र मंगल, प्रेमचन्द अग्रवाल, उमेष चन्द गुप्ता व कैलाष चन्द अग्रवाल तथा समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव नरेन्द्र बंसल एवं कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल आदि पदाधिकारियो ने महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, उसके बाद महासचिव नरेन्द्र बंसल द्वारा गत् आमसभा की कार्यवाही विवरण का पठन किया गया तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तत्पष्चात् अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए गत् तीन वर्ष में वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा किये गये कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी तथा इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए सभी पदाधिकारियों, समाज बन्धुओ एवं मातृ शक्ति का आभार व्यक्त किया तथा वर्ष 2016-2019 की कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज बन्धुओं ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया तथा शुभकामनाऐ दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. विष्णु चैधरी, राजकुमार गर्ग, सतीष बंसल, भवंरलाल गोयल, हनुमान दयाल बंसल, अषोक गोयल, अगम प्रसाद मित्तल, मांगीलाल गोयल, रमेष चन्द मित्तल, श्रीगोपाल अत्तार, प्रदीप बंसल, एस.एन.मोदी, महेन्द्र जैन मित्तल, रतनलाल ऐरन, पियुष अग्रवाल, हेमन्त तायल, जगदीष चन्द ऐरन, लता गोयल, रेखा अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, चन्द्रनारायण अग्रवाल, गिरधर गोपाल गोयल, सत्यनारायण मंगल, सूर्य कुमार मित्तल, बालकिषन मित्तल, नौरत अग्रवाल, केदारनाथ रूपनगढिया, सुभाष चन्द अग्रवाल, गोपाल हरी गोयल, एल.एन.लालाणी, बिषनचन्द तायल, श्रीकान्त गुप्ता, सुरेष चन्द मित्तल, अमृत कुमार सिंघल, गोविन्द नारायण कुचिल्या सहित कई प्रमुख अग्रवाल बन्धु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!