राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता 18 से

अजमेर, 14 अक्टूबर। राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 18 से 20 अक्टूबर तक अजमेर में होगा। प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर ने प्रतियोगिता के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाली टीमों के ठहरने तथा प्रतियोगिताओं में विजेताओं को शिल्ड एवं प्रमाण पत्र वितरण की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता से जुडे समस्त कार्य सम्पादित किए जाने के लिए समिति प्रभारी नियुक्त कर दिए गए है। जो अपने आपने कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करेंगे। बनायी गई समितियों में मुख्य आयोजन समिति, उद्घाटन एवं समापन समारोह समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आमंत्रण पत्र व प्रमाण पत्रों का मुद्रण, आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, खेल मैदान एवं खेल उपकरण एवं पुरस्कार समिति, वाहन समिति, प्रेस मीडिया समिति, टेन्ट, माईक, फर्नीचर व्यवस्था समिति, प्रोटेस्ट समिति तथा नियंत्रण कक्ष समिति का गठन किया जाकर जिम्मेदारियां सौंपी गयी है।
जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में टेनिस एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं इण्डोर स्टेडियम, अजमेर क्लब एवं आजाद पार्क में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिताएं सिंगल एवं डबल ग्रुप में आयोजित होगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद्र लखारा, श्री अरविंद सेंगवा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!