दिव्यांग बच्चों के संग मनाया दीपोत्सव

दिनांक 18.10.2019 षुक्रवार अजमेर , मीनू स्कूल व सागर कॉलेज चाचियावास में दीपोत्सव का आयोजन बडे धूम-धाम के साथ किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. विभा षर्मा ( प्राचार्य राजकीय विधि महाविद्यालय, अजमेर) व विषिश्ट अतिथियों-डॉ. सुमन,चम्पा अग्रवाल, धन्नालाल अग्रवाल, सुनील जैन, मीना चोटवानी, मुरलीधर चोटवानी, भगवान साधवानी, भीश्म कुमार आदि द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग लक्ष्मी पूजन कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया । अतिथियों का स्वागत क्षमा आर. कौषिक द्वारा बुके भेंट कर किया गया । संस्था सचिव व मुख्य कार्यकारी ने जानकारी देते हुए बताया की सम्मिलित षिक्षा में त्यौहारों का महत्व बताकर षैक्षणिक व सहषैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी । दीपोत्सव कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा अयोध्या नगरी की झांकी सजाई गई जिसमें मृत्यूंजय पाठक, राम, प्रिया कुमारी, सीता कृश्णा अग्रवाल ने लक्ष्मण का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया । दिव्यांग बच्चों द्वारा सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत किए व दीपोत्सव के उपलक्ष में वोकेषनल कक्षा के बच्चों ने दीपावली ग्रिटिंग कार्ड व दीपक सजाकर प्रदर्षनी लगाई । चोटवानी परिवार द्वारा अपने पुत्र दिव्यांष चोटवानी का जन्मदिन मनाकर बच्चों के संग केक काटा । मुख्य अतिथि डॉ. षर्मा ने उद्बोधन के दौरान बताया कि दिव्यांग बच्चों को यहां कार्य करते देख बडा अच्छा लग रहा है इन बच्चों के संग दीपावली मनाना जीवनभर याद रहेगा । भामाषाह भगवान साधवानी द्वारा विद्यालय मे दो पंखे लगवाने की घोशणा की । संस्था सचिव व मुख्य कार्यकारी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर दीपावली की षुभकामनायें दी गई । कार्यक्रम के अंत मे चम्पा अग्रवाल व मीना चोटवानी द्वारा बच्चों को अल्पाहार वितरित किया और विद्यार्थियों को मि. एण्ड मिसेज आर. साइमन, लोहागल, अजमेर द्वारा दीपोत्सव के उपहार स्वरूप स्टेषनरी भेंट की ।कार्यक्रम का संचालन ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे अनुराग सक्सेना, भगवान सहाय षर्मा, पद्मा चौहान व सागर कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!