अजमेर लेखिका राष्ट्रीय संगोष्ठी व गांधी काव्य पर चर्चा

अजमेर लेखिका मंच द्वारा रविवार को शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में गांधी और छायावाद तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी पर चर्चा रखी गई . इस चर्चा में अगले माह अजमेर में होने वाली अजमेर लेखिका राष्ट्रीय संगोष्ठी के क्रम में व्यवस्थाओं व कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी विस्तृत चर्चा की गई. कार्यक्रम में संयोजिका मधु खंडेलवाल ने विस्तृत कार्य चर्चा एवं रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अजमेर लेखिका मंच व राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी अगले माह होने जा रही है. इसी के साथ अंजू अग्रवाल और नीलिमा तिग्गा ने गांधी और उसकी प्रासंगिकता पर कविता पाठ किया .खुशबू राठौर और अंजू माथुर ने गांधी पर छंद रूप में चार चार लाइनें भी सुनाई डॉ रीना व्यास डॉ अनीता खुराना और सबा खान ने चर्चा में भाग लिया .कविता अग्रवाल , मीना सोनी रंजना माथुर ने कविताएं सुनाकर सभी की भरपूर तालियां बटोरी . सहर खान व डॉ भारती प्रकाश तथा मीना शर्मा ने इस अवसर पर गांधी दर्शन की सार्थकता पर अपने विचार रखे. सोनू सिंघल व डॉक्टर छाया शर्मा तथा मीना सोनी और काजल खत्री व मीनू ने समूह गीत गाकर कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की. कार्यक्रम के प्रारंभ में कविता जोशी व अंबिका हेड़ा द्वारा सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति भी गाकर दी गई .कार्यक्रम में सुनीता तवर, रेखा शर्मा ,डॉक्टर सुनीता सियाल व विनीता बाड़मेरा ने गांधी दर्शन पर अपनी बात रखी ध्वनि मिश्रा ,नलिनी उपाध्याय व पूर्णिमा पाठक ने गांधी पर कविता सुनाकर गांधी एक परिचय पर भी जोर दिया .कार्यक्रम में नीरू राय ,नंदिता रवि चौहान नीतू सिंह ,जगदीप कौर तथा सुमन शर्मा ने अगले माह होने वाली अजमेर लेखिका मंच और राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान मैं होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी के कार्यक्रम की रूपरेखा पर अपने अपने विचार.भी रखे. कार्यक्रम का सफल संचालन अजमेर लेखिका मंच की संयोजिका मधु खंडेलवाल ने किया और अंत में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अरुणा माथुर ने सभी लेखिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अजमेर लेखिका मंच को राजस्थान साहित्य अकादमी के तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय साहित्य संगोष्ठी की सभी को अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की

Mob – 8209106530

error: Content is protected !!