अजमेर में दीपावली पर विद्युत अभियंता बिजली आपूर्ति व्यवस्था रखेंगे सुचारू

तीन दिवसों के लिए अभियंताओं की ड्यूटी लगायी गयी
अजमेर, 23 अक्टूबर। दीपावली पर्व के दौरान आगामी 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक सुचारू विद्युत वितरण व्यवस्था बनाये रखने के लिए विद्युत अभियंताओं व तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दीपावली पर्व के दौरान 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है।
अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री ए. के. गुप्ता ने शहर के अधिशाषी/सहायक/कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वह तकनीकी कर्मचारी मय वाहन व बिजली ठीक करने के उपकरणों सहित अपनी सेवाए देने के लिये तैयार रहे। अभियंताओं को निर्देश दिये गये है कि वह टाटा पावर से परस्पर समन्वय बनाकर तथा आपस में भी दूरभाष के जरिए संपर्क में रहे। साथ ही अपने उच्च अधिकारियों से भी संपर्क बनाये रखें।
अधीक्षण अभियंता द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार 220 केवी जीएसएस मदार पर श्री एम आर मीणा अधिशाषी अभियंता (ग्रामीण) अजमेर, 220 केवी जीएसएस ब्यावर पर श्री दिनेश सिंह अधिशाषी अभियंता (ब्यावर) तथा 132 केवी जीएसएस कोटडा पर श्री आर. डी. बारेठ अधिशाषी अभियंता (डीडीयूजीजेवाय) की सांय 5 बजे से रात्रि 11 बजे ड्यूटी लगाई गई है। श्री प्रमोद कुमार सहायक अभियंता (एफआईएस-अशवृ) तथा श्री अरूण जांगिड सहायक अभियंता (आईपीडीएस) को नियंत्राण कक्ष हाथी भाटा अजमेर में लगाया गया है।
इसी प्रकार 132 केवी जीएसएस सुभाष गर्ग पर श्री हेमन्त उपाध्याय सहायक अभियंता (डीडीयूजीजेवाय), 33/11 केवी जीएसस छावनी ब्यावर पर श्री वी डी दुबे सहायक अभियंता (सतर्कता-डीडी), 220 केवी जीएसएस मदार पर श्री लोकेश सहायक अभियंता (एफआईएस-अजिवृ), 33/11 केवी जीएसएस हाथी भाटा पर श्री भूपेन्द्र सिंह सहायक अभियंता (डीएफ-द्वितीय), 132 केवी मदस विश्वविद्यालय पर श्री एस सी बैरवा सहायक अभियंता (डीएफ-प्रथम), स्काडा सेन्टर मदार पर सुश्री मीना मानवानी कनिष्ठ अभियंता (आईपीडीएस) एवं सुश्री किरण मातवा कनिष्ठ अभियंता (आईटी) को ड्यूटी पर लगाया गया है।

error: Content is protected !!