पुष्कर मेला, 2019 : जिला कलक्टर सरोवर पूजन कर करेंगे शुभारंभ

अजमेर, 3 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्र्ीय पुष्कर मेले का सोमवार को शुभारंभ होगा। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा प्रातः 9 बजे जयपुर घाट पर सरोवर पूजन कर मेले का शुभारंभ करेंगे। उसके पश्चात मेला मैदान में विधिवत झण्डारोहण किया जायेगा। रविवार को जिला कलक्टर ने मेला क्षेत्रा का पैदल घूम कर तैयारियों को देखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने मेला क्षेत्रा के मेला मैदान, पशुओं के ठहरने के स्थान, मुख्य बाजार, सरोवर घाट एवं अन्य स्थालों का पैदल घूम कर अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले में आने वाले पशुपालकों एवं श्रृद्धालूओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इसके लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जायें। मेला क्षेत्रा में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। सभी अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गयी है, उसका समयबद्धता के साथ निर्वहन करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
सोमवार से आरंभ हो रहे मेले में प्रातः 9 बजे सरोवर पूजन होगा उसके पश्चात मेला मैदान पर प्रातः 10 बजे पूजा झण्डारोहण, नगाडा वादन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगें। उसके पश्चात प्रातः माण्डना प्रतियोगिता तथा विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, चक दे राजस्थान फूटबाल मैच का आयोजन होगा। सोमवार को सायं शिल्पग्राम हैंडीक्राफ्ट बाजार का उद्घाटन तथा सरोवर घाट पर दीपदान, रंगोली, महाआरती एवं पुष्कर अभिषेक के कार्यक्रम होगें। सायं 7 बजे नीरज आर्य कबीर कैफे लाइव म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन भी मेला मैदान में होगा।
रविवार को मेला क्षेत्रा का अवलोकन के दौरान उपखण्ड अधिकारी देविका तोमर सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!