अजमेर 08/11/2019 अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने आज केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने की कड़ी आलोचना की है ।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया इस परिवार ने देश के लिएदो दो बलिदान दिए और प्रधानमंत्री पद का भी त्याग किया और देश की सेवा करने का संकल्प लिया उस परिवार की सुरक्षा को हटाया जाना ऊंची राजनीतिक मंशा को दर्शाता है।
इस निर्णय की आलोचना करने वालों में सीए विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल, डॉ. मंसूरअली आजाद, विजयश्री, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, शैलेश गुप्ता, मो. हनीफ अंसारी, अनुपम शर्मा, डा. सैयद मंसूर अली, जुल्फिकार चिश्ती, युग जैन, योगेश तांतेड, मनीष सेन, नीरू दोसाया, शरद कपूर, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड, संयम गंगवाल, सुदेश पाटनी आदि थे |