मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन

अजमेर ।मौलाना अब्दुल कलाम आजाद संस्थान के तत्वाधान में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मिर्जा की अध्यक्षता में किया गया ।
विचार गोष्ठी में महान शिक्षाविद कवि एवं देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि मौलाना की जयंती पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना की गई थी । विचार गोष्ठी के बाद संस्था की ओर से आजाद पार्क स्थित मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ सैयद मंसूर अली डा संजय पुरोहित अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार कंसल सौरभ यादव सैयद रब नवाज जाफरी कमल गंगवाल हसन मोहम्मद खान मुफीस अहमद फरीद हुसैन आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र गांधी ने किया।

error: Content is protected !!