समारोह पूर्वक मनाया बाल दिवस

अजमेर, 14 नवम्बर। प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू की जन्म तिथि 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में जिलेभर में समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य जिला स्तरीय समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन में आयोजित किया गया। इसमें लगभग 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
जिला स्तरीय समारोह को संबोंधित करते हुए जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि बच्चे पुष्प की तरह होते है। ये बड़े होकर देश को महकाने की क्षमता रखते हैं। इनकी छुपी हुई योग्यताओं को बाहर लाना आवश्यक है। बाल मेले जैसे आयोजन इनकी योग्यताओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। वर्तमान में बच्चों पर पाठ्यक्रम के अनुसार सफलता प्राप्त करने का दबाव रहता है। बच्चों को दबाव से बाहर निकालने की विशेष आवश्यकता है। बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार विकसित होने का अवसर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू की दूरदर्शिता के कारण ही देश का वर्तमान परिदृश्य सबके सामने आ पाया है। उनके इसी मूल मंत्र ने देश को विशेष दिशा प्रदान की। विश्व में भारत की स्थिति उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग के कारण है। उन्होंने एकता, विकास, भाईचारा एवं सद्भावना को एकसूत्र में पिरोया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री देवी सिंह कच्छावा ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए। इनमें भाग लेकर प्रयास करने से उत्साहवर्धन होता है। श्रीमती पदमा सक्सेना ने कहा कि बच्चों को सही दिशा प्रदान करने से देश सही दिशा में प्रगति कर सकता है। बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार उड़ान भरने का अवसर मिलना चाहिए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन में जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुरारी लाल वर्मा ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पदमा सक्सेना एवं श्री देवी सिंह कच्छावा, सहायक निदेशक श्री अजय गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा एवं श्रीमती मुन्नी शर्मा, श्री भगवती प्रसाद शर्मा, श्रीमती कमलेश यादव उपस्थित थे।

रैली का किया आयोजन
बाल दिवस के आयोजनों के लिए शिक्षा विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया। विभाग के द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन में आयोजित किया गया। समारोह की शुरूआत में रैली आयोजित की गई। इसके अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन, जवाहर एवं मीरशाह अली के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस रैली को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली क्लब चौराहा से ख्वाजा मॉडल स्कूल, जवाहर स्कूल, पुलिस लाईन चौराह होते हुए पुलिस लाईन उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची। रैली के लिए बैण्ड वादन गुरूकुल स्कूल द्वारा किया गया।

विविध प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरूस्कृत किया गया। छात्राआें की 100 मीटर दौड़ में हर्षिता प्रथम, ईशा द्वितीय एवं प्रियंका तृतीय, निम्बू चम्मच दौड़ में खुशी प्रथम, विमलेश द्वितीय एवं अनिशा तृतीय, कुर्सी दौड़ में हर्षिता प्रथम, निशा द्वितीय एवं प्रियंका तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार छात्रों की 100 मीटर दौड़ में दिलकुश प्रथम, शान्तुनू द्वितीय एवं लेखराज तृतीय, निम्बू चम्मच दौड़ में अंकित प्रथम, पवन द्वितीय एवं जीतराम तृतीय तथा कुर्सी दौड़ में यश प्रथम, अकरम द्वितीय एवं हर्ष तृतीय स्थान पर रहे है।
विचित्र वेशभुषा में रेणु रेगर ने प्रथम, संदीप ने द्वितीय एवं संजय ने तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में दीपाली सिंह ने प्रथम, तुषार ने द्वितीय एवं रशिम ने तृतीय, नारा लेखन में विनोद ने प्रथम, लक्ष्मी ने द्वितीय, साहिल ने तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम, दीपिका ने द्वितीय तथा संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार में भाषण प्रतियोगिता में कनु प्रिया अग्रावत प्रथम, कविता मेघवंशी द्वितीय, बुद्धराज तृतीय, एकाभिनय में चंचल प्रथम, लक्ष्मीकान्त द्वितीय एवं बुद्धराज तृतीय, कविता प्रतियोगिता में तनु राजपुरोहित प्रथम, शाहना द्वितीय एवं हर्ष मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। मॉडल प्रदर्शनी में राजेन्द्र स्कूल का सिवरेज ट्रीटमेंट का मॉडल प्रथम स्थान पर रहा।

बच्चों ने स्टॉलों पर उठाया लुत्फ
जिला स्तरीय समारोह में विभन्न विद्यालयों द्वारा स्टॉल लगायी गई। इन स्टॉलों पर बच्चों ने खरीददारी कर लुत्फ उठाया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भजनगंज द्वारा दहीबड़ा, सैंडविच, मॉडल गल्र्स विद्यालय सुन्दर विलास द्वारा पानी पताशे, सावित्री बालिका विद्यालय द्वारा पैटीज, समोसे, केन्द्रीस बालिका विद्यालय द्वारा दही पपड़ी, कचौड़ी, फॉयसागर बालिका विद्यालय द्वारा गैम्स, लोहाखान विद्यालय द्वारा भैलपुरी, क्रिश्चिनगंज बालिका विद्यालय द्वारा पैस्ट्री तथा महात्मा गांधी विद्यालय द्वारा इडली सांभर की स्टॉल लगायी गई।

बाल अधिकार सप्ताह का हुआ शुभारम्भ
जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक श्री अभिषेक गुजराती ने बताया कि जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा आगामी 20 नवम्बर तक बाल अधिकारी सप्ताह मनाया जाएगा। इसका शुभारम्भ राजकीय बालिका गृह लोहागल में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुरारी लाल वर्मा के द्वारा किया गया। चाईल्ड लाईन के सदस्यों के साथ मिलकर बच्चों ने केक काटा तथा गुब्बारे छोड़कर अमन का पैगाम दिया। बालिका गृह की आवासनियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल में बाल श्रम, बाल भिक्षावृति एवं बाल लैंगिंक हिंसा की रोकथाम के लिए चाईल्ड लाईन के सहयोग से जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में राजकीय एवं गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थानों के बच्चों की चित्रकला, नृत्य, नाटक, गायन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं के साथ साथ योगा एवं ध्यान की कक्षाएं 15 नवम्बर से आरम्भ की जाएगी।

सूचना केन्द्र में चाचा नेहरू दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
अजमेर, 14 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने गुरूवार को सूचना केन्द्र मे प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।
इस प्रदर्शनी में श्री नेहरू की राजस्थान यात्राओं के 50 से अधिक दुर्लभ छाया चित्राें को प्रदर्शित किया गया है। जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी का फीता काट दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी के समस्त चित्रों का बारिकी से अवलोकन किया।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा लगायी इस चित्र प्रदर्शनी में संकलित चित्रों को देख जिला कलक्टर ने प्रशंसा की और कहा कि नेहरू जी के कार्यों एवं सिद्धांतों को बालकों के जनमानस तक पहुंचने में यह प्रदर्शनी सार्थक होगी। उन्होंने कहा कि नेहरूजी बालकों से सदैव प्रेम करते थे। उन्होंने शिक्षा विभाग को मौके पर ही निर्देश दिए कि विद्यालयों के बालकों को प्रदर्शनी का आवश्यक रूप से अवलोकन कराया जाए।
प्रदर्शनी स्थल पर नेहरू जी से जुड़ी लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। जिसे भी जिला कलक्टर ने सराहा।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा, श्री सुरेश सिंधी एवं श्री मुरारी लाल वर्मा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चंद्र शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री देवी सिंह कच्छावा, सहायक जन सम्पर्क अधिकारी श्री संतोष कुमार प्रजापति सहित विभागीय अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी आगामी 20 नवम्बर तक विद्यार्थियो ंएवं नागरिकों के लिए कार्यालय समय में खुली रहेगी।

error: Content is protected !!