निःषुल्क साईकिल वितरण समारोह 2019

अजमेर 23 नवम्बर – रा.बा.उ.मा.वि. श्रीनगर रोड़ अजमेर में बालिका षिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देष्य से कक्षा 9वीं की 30 छात्राओं को विद्यालय आने जाने में सुविधा प्रदान कराने हेतु निःषुल्क 30 साईकिलो का वितरण स्कूल प्रधानाचार्य, सदस्य व अभिभावको के मुख्य आतिथ्य व उपस्थिति में किया गया।
यह जानकारी देते हुए निर्मल कुमार बैरवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को आर्थिक सम्बल देने व प्रोत्साहन हेतु राजस्थान सरकार षिक्षा विभाग द्वारा देय छात्रवृति व प्रोत्साहन योजनाओं के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए बालिका षिक्षा प्रोत्साहन, राष्ट्रीय योजना, कस्तूरबा गांधी विषेष सावधि जमा रसीद योजना, आपकी बेटी योजना, गार्गी पुरस्कार योजना, प्रतिवर्ष 12 फरवरी को देय, इन्दिरा प्रियदर्षनी पुरस्कार, आर्थिक सम्बल पुरस्कार, विषेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना, राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना, छात्राओं को साईकिल वितरण योजना, प्रतिभा विकास योजना, शैक्षिक भ्रमण योजना, सामुहित दुर्घटना बीमा योजना आदि को बढ़ाया जा रहा है। इसी के तहत आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को साईकिल वितरण योजना के अन्तर्गत करीब 30 छात्राओं को स्कूल आने जाने हेतु निःषुल्क साईकिल का वितरण किया गया।
साईकिल वितरण करने में प्रधानाचार्य डाॅ. श्रीमती ममता सोनगरा, पार्षद चन्दन सिंह, निर्मल कुमार बैरवाल, मास्टर कन्हैयालाल, मनोज भाटी तथा विद्यालय के एस.डी.एम.सी. सदस्य तानसिंह, किषन गोपाल आदि उपस्थित रहे।

कार्यालय प्रेस संचालक
मनोज भाटी
मो. 9829620910

error: Content is protected !!