अजमेर के विकास के लिए तत्पर रहूंगा- झुनझुनवाला

अजमेर ! अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि अजमेर के विकास के लिए तत्पर रहूंगा एवं अजमेर को कर्म भूमि बनाऊंगा!
उद्योगपति झुनझुनवाला देर रात क्रॉसलैंड होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से औपचारिक संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा चुनाव में किए सभी वादों को पूरा किया जाएगा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हर सुख दुख में भागीदार बनूंगा ! उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार से बात कर आगामी 2 साल में पेयजल की समस्या स्थाई सामान समाधान करने का प्रयास करूंगा !उद्योगपति झुनझुनवाला ने कहा जवाहर फाउंडेशन के बेनर तले अजमेर में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में विकास कार्य जारी रहेंगे। जवाहर फाउंडेशन द्वारा पानी बचाओ बिजली बचाओ बेटी बचाओ महिला सशक्तिकरण पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य किये जायेंगे।
उद्योगपति झुनझुनवाला ने कहा की अजमेर में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे एवं महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा !
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह रलावता पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रसाद यादव विष्णु माथुर अमोलक सिंह छाबड़ा महासचिव महेश चौहान शिव कुमार बंसल मयंक टंडन वैभव जैन आरिफ हुसैन महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान सेवादल अध्यक्ष देशराज मेहरा शैलेंद्र अग्रवाल कैलाश जालीवाल विजय नागौर सौरभ यादव रेनू मेघवंशी मंजू बलाई पहलाद गुर्जर विपिन बेसिल कीर्ति हाड़ा ललित भटनागर मुजफ्फर भारती गुलाम मुस्तफा पार्षद चंदन सिंह निर्मल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष इमरान सिद्दीकी कैलाश कोमल राकेश सांखला राजकुमार तुलसियानी डॉ सुनील लारा लोकेश शर्मा मोहित मल्होत्रा आदि ने सीधा संवाद कर जन समस्याओं से अवगत कराया। बैठक का संचालन रवि शर्मा ने किया एवं अंत में सबा खान ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!