विगत दिवस हैदराबाद में हुई दर्दनाक घटना के लिए सारा देश शोक में है आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप ने डॉ प्रियंका रेड्डी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शोक जताया… ग्रुप के युवाओं ने मुंह पर हाथ रखकर इस दर्दनाक दरिंदगी पर अपनी नाराजगी जाहिर की… पूरा देश mon है …क्यों आए दिन इस तरह की घटनाएं होती आ रही है… अपने मुंह पर हाथ रख …हाथ में मोमबत्ती लिए ग्रुप के युवाओं ने इस संदेश के साथ प्रियंका रेड्डी के साथ हुई इस दर्दनाक घटना के लिए खेद जताया… कि कब तक देश मोन रहेगा
ईश्वर डॉ प्रियंका रेड्डी की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें साथ ही उनके परिवार को इस भीषण दुख को सहन करने हेतु शक्ति प्रदान करें
समस्त विदिशा वासियों की ओर से आपके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि व संवेदना!…
यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवताः!
ओम शांति: शांति: शांति: !