डाक विभाग में आध्यात्म शिविर आयोजित

अजमेर, 30 नवम्बर। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक कार्यालय आगरा गेट में हार्टफुमलनेस संस्थान द्वारा तीन दिवसीय आध्यात्म श्ििावर का आयोजन किया गया।
प्रवर अधीक्षक श्री पी.एल.सोमवंशी ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा कार्मिकों को आध्यात्म शिविर में ध्यान, आत्मिक शुद्धिकरण तथा प्रार्थना के बारे में बताया गया। कार्य के दौरान कार्मिकों को तनावरहित एवं प्रफुल्लता के साथ कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इससे व्यक्ति कार्य को बोझ समझकर तनाव के साथ कार्य करने के स्थान पर उसे एन्जॉय करेगा। आध्यात्म से जुड़ा हुआ व्यक्ति विपरित एवं सामान्य परिस्थितियों में भी समभाव बनाए रखने में सक्षम होता है। वर्तमान में कई प्रकार के प्रलोभन व्यक्ति को उसके लक्ष्य से विमुख करने के लिए तत्पर है। आध्यात्मिक व्यक्ति इन सबसे दूर रहकर अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। प्रशिक्षण सत्र के दौरान हार्टफुलनेस संस्थान के प्रशिक्षक श्री भगवान सहाय शर्मा, अजमेर केन्द्र समन्वयक श्री शैलेष गोड सहित प्रतिभागी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!