विकलांगता दिवस पर रैली निकाली

अजमेर । विकलांगता दिवस के अवसर पर आज ग्रामीण जागरूकता विकास संस्थान के तत्वाधान सचिव श्रीमती कांता भट्ट के नेतृत्व में दिव्यांग छात्र-छात्राओं की रैली का आयोजन रामदेव नगर आम का तालाब में किया गया जिसमें विकलांग छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव कांता भट्ट ने कहा कि दिव्यांग जन समाज के अभिन्न अंग हैं। आवश्यकता इस बात की है कि बिना भेदभाव के उनकी क्षमता और प्रतिभा को उजागर कर समाज हित में उन्हें सर्वोत्तम अवसर मिलें ।विशेषयोग्य जन दिवस पर आज उनके योगदान, उपलब्धियों और संघर्ष के लिए उन्हें साधुवाद, हमारी संस्थान का यह सुनिश्चित करने का सदैव प्रयास रहेगा कि जीवन के हर क्षेत्र में उन्हें अवसर मिलें और उनका योगदान एवं मान-सम्मान बढ़े.!
रेैली में अजमेर जिले के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर महेश कुमार प्रहलाद गहलोत चेतन कुमार हिमांशु वर्मा सरला देवी शीला गहलोत नरेश कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!