विश्व विकलांगता दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

हर साल 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व विकलांगता दिवस (World Disability Day 2019) मनाया जाता है. इस दिन को मुख्य रूप से दिव्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए मनाया जाता है. आज राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा गाँव केसरपुरा व डूमाडा में विश्व विकलांगता दिवस मनाया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में केसरपुरा सरपंच शक्ति सिंह जी मौजूद रहे जिसमे संस्था द्वारा पिछले 8 माह से चलाये जा रहे दिव्यांग हितार्थ जलेबी रेस व दौड़ में भाग लेकर बता दिया कि हम भी किसी से कम नही हम में जज्बा है जिसमे प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले दिव्यांग व्यक्तियों व दिव्यांग विद्यार्थियों को सरपंच द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में 325 लोगो ने भाग लिया
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस .एन .शर्मा (दीपक) के अनुसार विकलांग व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय उत्सव के लिए ”पूर्ण सहभागिता और समानता” की थीम का चुनाव किया गया था. इस थीम के तहत समाज में विकलांगों को बराबरी के अवसर, उनके अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने और सामान्य नागरिकों की तरह उनकी सेहत पर भी ध्यान देने के साथ सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने आदि पर ध्यान केंद्रित किया गया था.
विजय का योगदान सरहनीय रहा है।

डॉ.एस.एन. शर्मा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी

error: Content is protected !!