आरक्षित कोचों में अवैध रुप से यात्रा करने वालो के विरुद्ध चलाया गया विशेष अभियान

रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर मंडल द्वारा महिला एवं दिव्यांगजनों के लिये आरक्षित कोचों में अवैध रुप से यात्रा करने वालो के विरुद्ध चलाया गया विशेष अभियान

अजमेर मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा महिला एवं दिव्यांगजनों के लिये आरक्षित कोचो में अनाधिकृत रुप से यात्रा करने वालो के विरुद्ध मंगलवार व बुधवार को दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सवारी गाडियों के महिला व दिव्यांगजन यात्रिओं के लिये आरक्षित कोचो को चैक किया तथा यात्रियों को जागरुक किया गया कि महिला व दिव्यांगजनों के अलावा किसी अवैध व्यक्ति द्वारा कोच में यात्रा करते हुए पाये जाने पर तुरन्त रेलवे सुरक्षा बल सुरक्षा हैल्पलाईन 182 पर सूचित करें, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जायेगी। अभियान में महिला एवं दिव्यांगजनों के लिये आरक्षित कोचो में अवैध रुप से यात्रा करते हुए पाये जाने वाले कुल 117 व्यक्तियों के विरुद्व रेलवे अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्यवाही की गई। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/आउट पोस्ट प्रभारियों द्वारा महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागृति के लिये स्कूलों, गांवो रेलवे सुरक्षा बल सुरक्षा हैल्पलाईन 182 के सम्बन्ध में जनजागरुकता अभियान चलाया तथा स्टेशन एरिया में यात्रियों को जागरुक करने के लिये बैनर पोस्टर के साथ नुक्कड नाटक का मंचन किया गया।

पुणे-जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (03 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन द्वारा सर्दियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा हेतु पुणे-जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (03 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 01455, पुणे-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (03 ट्रिप) रेलसेवा दिनांक 24.12.19, 31.12.19 व 07.01.20 को पुणे से मंगलवार को 19.50 बजे रवाना होकर बुधवार को 20.25 बजे जयपुर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01456, जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (03 ट्रिप) रेलसेवा दिनांक 25.12.19, 01.01.20 व 08.01.20 जयपुर से बुधवार को 21.55 बजे रवाना होकर गुरूवार को 21.25 बजे पुणे पहुचेगी। यह गाड़ी मार्ग के लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तोड़गढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ तथा फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी | इस स्पेशल रेलसेवा में 03 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बें होगें।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!