द स्मार्ट अजमेरियन का गठन, सोना धनवानी अध्यक्ष

अजमेर। स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर शहर के विकास हेतु जन जागृति लाने व सामाजिक सरोकार में भागीदारी के लिए द स्मार्ट अजमेरियन संस्था का गठन किया गया है। एक बैठक में सर्वसम्मति से सोना धनवानी को अध्यक्ष चुना गया। इसी अवसर पर एक कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें मुख्य सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी, संरक्षक समाजसेवी हरिराम कोडवानी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण तोलानी, शिव कुमार भागवानी व गुलजीत छाबड़ा, महासचिव गिरीश आसवानी व दीपा पारवानी, सचिव अनिल गोयर, चंदर केसवानी व आशा राणा, कोषाध्यक्ष हरीश लख्यानी, आमंत्रित सदस्य नरेश बागानी व श्रीमती रागिनी चतुर्वेदी को शामिल किया गया है।
अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि संस्था के उद्देश्यों में स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर के वासियों में जागरूकता लाने व अपने कर्तव्यों व अधिकारों के प्रति सजग करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के तहत अनेकानेक सामाजिक कार्य करना शामिल है। इसके अतिरिक्त समाज के विभिन्न वर्गों से पारस्परिक संवाद को बढ़ावा देने का प्रयास करना और सरकारी, गैर सरकारी एवं अन्य संस्थानों व व्यक्तियों से सशर्त या बिना शर्त चंदा, अनुदान व आर्थिक सहयोग प्राप्त कर उसका समाजात्थान में उपयोग करना भी संस्था के उद्देश्यों में शामिल होगा। उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति में कोई लाभ निहित नहीं है अर्थात यह संस्था बिना किसी लाभ के उद्देश्य से कार्य करेगी।

error: Content is protected !!