सिन्धी सर्टीफिकेट कोर्स के पंजीकृत परीक्षार्थियों ने परीक्षा में दिखाया उत्साह

20 नवम्बर -राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के सहयोग से भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान में चल रहे सिन्धी भाषा सर्टीफिकेट कोर्स की क्लासेज 100 घंटे का अध्ययन पूर्ण होने पर राज्य में आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों ने दिखया उत्साह ऐसे विचार सभा के प्रदेशाध्यक्ष व परिषद सदस्य मोहनलाल वाधवाणी ने कहे। वाधवाणी ने बताया कि विद्यार्थियों को सिन्धी भाषा, सभ्यता व संस्कृति से रूबरू कराने के लिये आयोजित सिन्धी बाल संस्कार केन्द्रों की तरह सर्टीफिकेट कोर्स आयोजित किये गये और शिक्षा मित्र तैयार होकर अध्ययन कार्य सम्पन्न हुआ है। परीक्षा केन्द्रों पर पूज्य सिन्धी पंचायत व सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा परीक्षार्थियों का स्वागत किया गया जिसमें तिलक लगाकर, स्वागत गीत गाकर व शहनाई वादन के साथ प्रेरणा दी गई। केन्द्रों पर परिषद के पर्यवेक्षकों ने भी उपस्थित होकर परीक्षा व्यवस्था में सहयोग दिया। कार्यक्रम के संयोजक व प्रदेश भाषा साहित्य मंत्री डॉ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि राज्य में 18 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण गया जिसमें पंजीकृत 1194 विद्यार्थियों में से 991 ने परीक्षा दीे। परीक्षा में सर्वश्री महेश टेकचंदाणी, राधाकिशन शिवानणी,गिरधारीलाल ज्ञानाणी,अनिल डेबला, टीकम पारवाणी, वीरूमल पुरसवाणी, मोहनलाल आलवाणी, दिलीप ज्ञानचंदाणी, प्रतापसिंह, वासदेव बसराणी, हेमनदास मोटवाणी, नरेश टहल्यिाणी, दीपेश सामनाणी,नवल किशोर गुरनाणी,डॉ. कैलाश शिवलाणी, लालचन्द, घनश्याम मेंघवाणी, सेवाराम मंघनाणी ने सहयोग किया।
प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि परिषद की ओर से परिणाम के साथ सर्टीफिकेट वितरण किये जायेेगें जिनका वितरण समारोहपूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

(डॉ.प्रदीप गेहाणी)
प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री,
मो.9214699906

error: Content is protected !!