स्पेशल रेलगाडियों की संचालन अवधि में विस्तार

स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि 30 जून 2020 तक बढ़ाई

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर मंडल से संबंधित 2 स्पेशल रेल गाड़ियों की संचालन अवधि में 30 जून 2020 तक विस्तार किया जा रहा है।
निम्न रेल गाड़ियों की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा हैः-
1. गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.01.2020 से 30.06.2020 तक (182 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
2. गाडी संख्या 09601/09602, मावली-मारवाड़ जं.-मावली स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में मावली से दिनांक 01.01.2020 से 30.06.2020 तक (182 ट्रिप) एवं मारवाड़ जं. से दिनांक 02.01.2020 से 01.07.2020 तक (182 ट्रिप) का विस्तार किया जा रहा है।

जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल (01 ट्रिप) का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 09741, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) दिनांक 30.12.19 को जयपुर से 07.10 बजे रवाना होकर दिनांक 31.12.19 को 05.05 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09742, बान्द्रा टर्मिनस- जयपुर स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) दिनांक 31.12.19 को बान्द्रा टर्मिनस से 07.55 बजे रवाना होकर दिनांक 01.01.20 को 06.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
स्पेशल रेल सेवा मार्ग में फुलेरा,किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तोडगढ, नीमच, मंदसोर, रतलाम, गोदरा,वडोदरा,भरूच, सुरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड मय थर्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!