कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 28 दिसम्बर ।
यहां भटेडी बालाजी धाम के यहां चल रही श्रीमद भागवत कथा में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के भजन के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया कथावाचक ने कहा की माला जपने से भगवान प्राप्त होते हैं भगवान मुझे संसार का वैभव नहीं दे मुझे तो तुम्हारे चरण प्राप्त करने का रास्ता बताओ जिस प्रकार तरह पकवान का रस का मजा लेते हैं उसी तरह भगवान की कथाएं सुनकर रस प्राप्त करें उन्होंने कहा संसार जीने की इच्छा पद पाने की इच्छा सब ही जीवन बांधा है इच्छा रहते हुए शरीर छोड़ देता है मती मरती है बिना इच्छा के मृत्यु होने पर मोक्ष मिलता है इच्छाओं को दबाने से पुण्य मिलता है भीड बढ़ती जा रही है यह सब इच्छा का ही फल है जब तक तृष्णा शरीर में होती है वह जीवन अधूरा है कामना छोड़कर निष्काम भाव से कार्य करो यह कथा भगवान की कृपा बरसा रही है भगवान की डोरी पकड़ने पर ही जीवन पार लग सकता है यदि मनुष्य डोर को ढिलु कर दे तो भगवान दूर हो जाते हैं खींचने वाले के हाथ में डोरी पकड़ वाने लेकिन इसको ढीली मत दे दीनबंधु दीनानाथ मेरी डोरी तेरे हाथ है डोरी टूटने पर गांठ पड़ जाती है कृष्ण जन्मोत्सव व नंदोत्सव मनाया गया भगवान कृष्ण जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा स्वागत किया गया इस अवसर भगवान कृष्ण वासुदेव जी की झांकी प्रस्तुत की गई कथावाचक द्वारा गाए भजनों पर श्रवण करता भावविभोर होकर नाचने गाने लगे ।

error: Content is protected !!