10 वां विशाल स्वैच्छिक रक्त दान शिविर व निशुल्क जांच शिविर मे आज 231 युनिट प्राप्त हुआ

हर साल की भातीं इस वर्ष भी बालाजी सेवा संस्थान, के तत्वावधान मे आज भी दिनांक 12/01/2020 रविवार को तेजाजी की देवली, नया घर , गुलाब बाडी, अजमेर मे 10 वां विशाल स्वैच्छिक रक्त-दान शिविर व निशुल्क हिम्मोग्लोबिन ब्लड ग्रुप जांच, ब्लड शुगर व स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि त्रिलोक चन्द्र जी इंन्दौरा थे।विशिष्ठ अतिथि मे काग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन जी,नीरज भाटी जी,बलवीरसिंह देवगन जी,महेश चौहान, संतोष मौर्य पर्षद,राजेश भाटी,प्रदीप कच्छावा,राकेश चौहान,शारदा मालाकार, मानसी सैनी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 09.30 बजे दीपप्रज्वलन के साथ की गई।इसके बाद सुबह 10 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत की गयीं इस अवसर पर श्री श्री वीरभ्रद्र सिंह जी महाराज ने शिरकत दी।सबसे पहले नरेन्द्र कुमार भाटी ने रक्तदान देकर शुरुआत की। NCC जवान देवेश चौहान ने सीधे केम्प से आ कर रक्तदान किया।महिलाओं मे श्री मति तरुणा जादम ने सबसे पहले रक्तदान दे कर पुष्य प्राप्त किया इसके अलावा, सपना मारोठिया, पुजा भाटी,दिव्या अजमेरा, प्रियंका धीपा,भूमिका शर्मा,रूची सौलंकी सहित दो दर्जन महिलाओं ने भी रक्तदान किया।इसमे रक्तदान दाताओं को मोमेंटो, प्रमाण पत्र, फल-नाश्ता देकर सम्मानित किया। इस शिविर मे प्रशिक्षित व प्रख्यात डाक्टरो की देखरेख मे स्वास्थ्य जांच की जायेगी व परामर्श दिया इसमेँ करीब 200 महिलाओं, पुरूषों,लडकियों ने लाभ उठाया।ब्लड-बैंक जवाहरलाल नेहरू अस्पताल व जनाना अस्पताल दोनों युनिट सहयोग किया। महिलाएं, बुर्जुग, पुरषो,युवा वर्ग साथियों ने अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर कार्यक्रम का स्वास्थ्य लाभ उठाया, बालाजी सेवा संस्थान, अजमेर के होनहार,नौजवानों आयोजकों का उत्साह बढाया।।
इस अवसर पर अध्यक्ष गणेश टांक, सचिव राहुल सौलंकी,अविनाश सैनी, अमित पालरिया,हरि सिंह गढवाल, मोहित टांक, कैलाश टांक,हेमराज सिसोदिया,चांद मल भाटी,अनिल मौर्य,प्रितम भाटी, नीरज भाटी,नोरतमल,भगवान भाटी,रवि कच्छावा, विशाल मौर्यउपस्थित थे। महिलाओं मे शारदा मालाकार,सुलोचना कच्छावा, राधा चौहान,ध्रुविका सिसोदिया,विजय लक्ष्मी सिसोदिया उपस्थित थी।कार्यक्रम मे सभी के लिए नाश्ता-काफी-भोजन प्रसादी यही स्थल पर रखी गयीं थी ।

मीडिया प्रभारी-प्रदीप कच्छावा
Mob. 9950427336

error: Content is protected !!