आनासागर झील पर खुलेआम जगह जगह हो रहे अवैध अतिक्रमण को रुकवाने की मांग

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री व जिलाधीश अजमेर को पत्र लिखकर अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील पर खुलेआम जगह जगह हो रहे अवैध अतिक्रमण को रुकवाने की मांग की है ।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के उपरांत भी खुलेआम दिनदहाड़े जगह-जगह अतिक्रमण हो रहे हैं आनासागर को मलबा डालकर पाटा जा रहा है जिसकी संबंधित अधिकारियों को पूरी जानकारी है समाचार पत्रों में सोशल मीडिया पर आए दिन इस बारे में खबरें आती है परंतु संबंधित अधिकारी इस और कोई कठोर कार्रवाई नहीं करते करते हैं स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पहले ही चौपाटी जो बनाई जा रही है उससे आनासागर का क्षेत्रफल बहुत छोटा हो गया है झील संरक्षक के अंतर्गत हजारो रुपये प्रतिमाहआनासागर पर सरकार द्वारा खर्च किए जाते हैं ।
शैलेश गुप्ता ने जिलाधीश महोदय से इस और कठोर कार्रवाई करने की मांग की है

error: Content is protected !!