राजस्थान महिला कल्याण मण्डल भारत की 10 सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं में शामिल

राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास दिव्यांगता क्षैत्र में भारत की 10 सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं में शामिल
अजमेर, 17 जनवरी 2020, बैंक ऑफ अमेरिका एवं मुम्बई स्थित प्रतिष्ठित रिसोर्स एजेन्सी ‘‘दसरा’’ द्वारा बौद्विक एवं विकासात्मक दिव्यांगता पर किये गये रिसर्च के अनुसार भारत की 10 सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं में राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास को शामिल किया गया इस सम्बन्ध में निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि बैंक ऑफ अमेरिका एवं दसरा मुम्बई द्वारा भारत की 405 संस्थाओं पर रिसर्च की गई तथा 147 का साक्षात्कार किया गया। इनमें से 10 संस्थाओं को बौद्विक एवं विकासात्मक दिव्यांग बच्चों एवं व्यक्तियों के लिए उपलब्ध सेवाओं के आधार पर सूचीबद्व किया गया हैं इस सूची में राजस्थान से एकमात्र संस्था राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास, अजमेर को शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि इस सूची में शामिल संस्थाओं का चयन उनकी वित्तिय स्थिति, विभिन्न उपलब्ध सेवाओं दिव्यांग बच्चों एवं व्यक्तियों की संख्या, तथा प्राप्त राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों के आधार पर किया गया है।

संस्था की सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक ने बताया कि संस्था राजस्थान के विभिन्न जिलों में सभी उम्र के दिव्यांग बच्चों एवं व्यक्तियों के साथ शीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र, समुदाय आधारित कार्यक्रम समावेशी विद्यालय, डे केयर सेन्टर, व्यवसायिक प्रशिक्षण, आजीविका संवर्धन, रोजगार से जुड़ाव कार्यक्रमों के माध्यम से 1700 से अधिक दिव्यांग बच्चों एवं व्यक्तियों को सेवाएं प्रदान कर रही हैं साथ ही मानव संसाधन प्रशिक्षण कार्यक्रम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, अध्यापक, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य एवं चिकित्साकर्मियों की दिव्यांगता पर जागरुकता एवं प्रशिक्षण का कार्य कर रही है।

इसके अतिरिक्त दिव्यांगो को सरकारी एवं गैर सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने में सहायता की जा रही हैं इसमें लगभग 2500 से अधिक विकलांगता प्रमाण पत्र, 1005 बस पास एवं 1787 रेलवे रियायत प्रमाण पत्र बनवाने में सहायता उपलब्ध कराई गई है।

श्रीमती कौशिक ने इस उपलब्धि श्रेय संस्था स्टॉफ, अभिभावक गण एवं समस्त सहयोगियों को दिया।

error: Content is protected !!