प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रेलवे अस्पताल का निरीक्षण

आज दिनांक 20 जनवरी 2020 को उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉक्टर के एल दास ने रेलवे अस्पताल अजमेर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अंतर्गत उन्होंने रेलवे अस्पताल के सम्पूर्ण सर्जिकल वार्ड, ओ पी डी, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू , कैसुअल्टी, तथा पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड आदि का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को मरीजों व उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में बेंच लगाने तथा हॉस्पिटल बिल्डिंग की खुली वायरिंग को अंडरग्राउंड करने के भी निर्देश दिए साथ ही जाचों की सुविधा में और बढ़ोतरी करने के भी निर्देश दिए । उन्होंने रोगियों से भी संवाद कर उनकी परेशानियों के बारे में जाना । रोगियों द्वारा संतुष्टि भरे जवाब पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉक्टर के एल दास ने प्रसंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गायनिक विशेषज्ञ की नियमित नियुक्ति तक जयपुर से साप्ताहिक रूप से चिकित्सक उपलब्ध कराया जाएगा। प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक रेलवे अस्पताल व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए । कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि भी प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक से मिले और ज्ञापन सौंपा तथा अधिक संख्या में आई.आर.एम.एस सेवाओं के डॉक्टरों की नियुक्ति और ग्रुप डी में ठेके के बजाय नियमित स्टाफ की नियुक्ति की मांग की । निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक के साथ डॉ पी के मिश्रा एमडी, सेंट्रल हॉस्पिटल जयपुर तथा वर्तमान चिकित्सा अधीक्षक रेलवे अस्पताल अजमेर के श्री पीसी मीणा सहित रेलवे अस्पताल के अन्य डाक्टर व स्टाफ उपस्थित थे।

अब रेलवे अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक हर्निया ऑपरेशन भी होंगे, 3D मैस पद्धति का भी उपयोग
रेलवे अस्पताल अजमेर में मिनिमल इंटेंसिव लेप्रोस्कोपिक पद्धति (टी ए पी पी) द्वारा हर्निया के ऑपरेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कोटा के जाने-माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर सी पी सिंह, रेलवे के सर्जन डॉक्टर मुकेश बागड़ी एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर प्रिया गर्ग और ओ टी टीम ने नवीनतम 3D मैस का उपयोग करते हुए 2 ऑपरेशन किए। डॉ सीपी सिंह ने इन ऑपरेशन के बारे में सभी प्रतिभागियों को विस्तार से अवगत कराया। रेलवे अस्पताल में 3डी मैस का उपयोग करते हुए पहली बार ऑपरेशन किया गया। रेलवे कर्मचारियों व उनके आश्रित परिजनों के लिए इस तरह के ऑपरेशन की सुविधा अब रेलवे अस्पताल में नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी। उल्लेखनीय है की रेलवे अस्पताल में गत 1 माह में ही 125 सर्जरी की गयी है| मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी सी मीणा व उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है |

error: Content is protected !!