सागर-सृजन बहुउद्ेषीय सभागार का उद्घाटन दिव्यांगजन को षिक्षण-प्रषिक्षण मे होगी सुविधा

दिनांक 24 जनवरी 2020 (अजमेर) राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास मे दिव्यांगजन के लिए षिक्षण-प्रषिक्षण सुविधार्थ सागर-सृजन बहुउद्ेषीय सभागार का उद्घाटन मेयो कॉलेज अजमेर के निदेषक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुलकर्णी और अध्यक्षता श्रीमती प्रवीणा कुलकर्णी द्वारा किया गया ।
संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथियों का स्वागत दिव्यांग बच्चों द्वारा रोली-मोली द्वारा तिलक कर किया गया । कुलकर्णी द्वारा सम्मिलित षिक्षा केन्द्र मीनू स्कूल की विजिट कर सम्मिलित षिक्षा कार्यक्रम को जाना और षिक्षण-प्रषिक्षण, रोजगार , सामाजिक विकास इत्यादि जानकारी प्राप्त की । उद्घाटन के अवसर पर सागर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सजावट कार्य किया गया और दिव्यांग, गैर दिव्यांग बच्चों ने मिलकर देषभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । मुख्य अतिथि कुलकर्णी ने उद्बोद्धन के दौरान बताया कि संस्था दिव्यांगों के लिए हाउस किपिंग एवं बागवानी का अच्छा प्रषिक्षण संचालित कर रही है जिससे दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनने मे मदद मिल रही है संस्था दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा से जोडने का सराहनीय कार्य कर रही है। सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौषिक ने अतिथियों का आभार के दौरान बताया की सागर-सृजन सभागार पूर्णतया दिव्यांगजन की सुविधानुसार बनाया गया है संस्था व विद्यालय और सागर कॉलेज से जुडे दिव्यांगजन आसानी से बहुउद्ेषीय सभागार का उपयोग कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे जिससे इनके विकास मे सुविधा मिलेगी । इस कार्यक्रम मे अनुराग सक्सैना, तरूण षर्मा, भगवान सहाय षर्मा, पद्मा चौहान, नानूलाल प्रजापति, नेमीचन्द वैश्णव, ईष्वर षर्मा, लक्ष्मण सिंह चौहान व मीनू स्कूल और सागर कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!