नि:शुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर 16 फरवरी को चाचीजी की स्कूल केसरगंज में

अजमेर। 14 फरवरी 2020। शुक्रवार। अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा नि:शुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर दिनांक 16 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे चाचीजी की स्कूल, केसरगंज में किया जायेगा। जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि वैश्य समाज का नि:शुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर दिनांक 16 फरवरी, 2020 रविवार को मथुरा प्रसाद गुलाबदेवी आर्यकन्या विद्यालय चाचीजी की स्कूल में प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक लगाया जायेगा। इसमें अजमेर के विख्यात नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश पोरवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा गुप्ता, इण्डोस्कोपी सर्जन डॉ. सुधीर गुप्ता एवं फिजिशयन डॉ. एस.एन.माहेश्वरी के साथ ई.एल.सी.सी. जयपुर की वरिष्ठ विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉ. सुशील तापडिय़ा, गेस्ट्रोलोजिस्ट डॉ. लोकेश जैन, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविन्द एन. शर्मा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मिथलेश उपाध्याय, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय गुप्ता एवं फिजिशियन डॉ. ऋषि चौधरी अपनी नि:शुल्क सेवायें प्रदान करेंगे। मेडिकल कैम्प में आँखों की जाँच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, बोनडेनसिटी की जाँचे भी नि:शुल्क उपलब्ध होगी। साथ ही सेटेलाईट हॉस्पीटल के सहयोग से जेनरीक दवाईयों का भी नि:शुल्क वितरण किया जायेगा।
चिकित्सा शिविर का संयोजन हरीश गर्ग, हंसराज अग्रवाल, नवीन मंत्री, कमल काबरा, जे.के. जेन, कमल खण्डेलवाल, अशोक राठी कर रहे है एवं अतिथि रजनीश हेडा, महेश तोषनीवाल, अमरनाथ गुप्ता, चन्द्रप्रकाश अमीता गांधी, अशोक जैन, संजय गर्ग, अशोक बंसल है।

error: Content is protected !!