उर्स मेला अवधि के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट ₹15 का होगा

रेल प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 808वें उर्स के दौरान अजमेर व उसके पास के स्टेशनों मदार और दौराई स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य में वृद्धि की गई है। उर्स मेला अवधि के दौरान दिनांक 20.2.2020 से दिनाँक 05.03. 2020 तक अजमेर, दौराई और मदार स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट ₹10 की बजाय ₹15 का उपलब्ध होगा।

अजमेर मंडल के समस्त रेल कर्मचारियों का किया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
(अजमेर मंडल पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन)
देश में उच्च रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी के खतरनाक रूप से बढ़ने के कारण रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखते हुए यह निर्देश जारी किए कि वर्ष में एक बार समस्त रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए | रेलवे बोर्ड के आदेशों की अनुपालना में अजमेर मंडल के समस्त रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है| इसी कड़ी में मंडल क्र विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे स्वास्थ्य परीक्षण प्रयोगशाला जाँच व ई सी जी की जांच की जाएगी | इसके अंतर्गत अजमेर में दिनांक 27.02.20 लेखा कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रेल कर्मचारिओं हेतु स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा | इसी प्रकार दिनांक 28.02.20 को रेल अधिकारिओं हेतु मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में तथा 29.02.20 को रेलवे हॉस्पिटल के शताब्दी हाल में स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा | इसके अतिरिक्त मंडल के फालना स्टेशन पर दिनांक 25.02.20 को इस शिविर का आयोजन किया जाएगा |

03 जोड़ी एक्सप्रेस रेलसेवाओं में होगें एलएचबी कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोड़ी एक्सप्रेस रेलसेवाओं में एलएचबी कोच लगाए जा रहे है।
1. गाडी संख्या 16508/16507, बैगलूरू-जोधपुर-बैगलूरू एक्सप्रेस में बैगलूरू से दिनांक 11.03.2020 से एवं जोधपुर से 14.03.2020 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है।
2. गाडी संख्या 16534/16533, बैगलूरू-जोधपुर-बैगलूरू एक्सप्रेस में बैगलूरू से दिनांक 01.03.2020 से एवं जोधपुर से 04.03.2020 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है।
3. गाडी संख्या 16532/16531, बैगलूरू-अजमेर-बैगलूरू एक्सप्रेस में बैगलूरू से दिनांक 06.03.2020 से एवं अजमेर से 09.03.2020 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है।

डिब्बो की अस्थाई बढोतरी
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए 03 रेलसेवाओं में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
1. गाड़ी संख्या 12547/12548, आगराफोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन) में आगराफोर्ट से दिनांक 05.03.20 से 29.05.20 तक एवं अहमदाबाद से दिनांक 08.03.20 से 01.06.20 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
2. गाड़ी संख्या 22547/22548, ग्वालियर-अहमदाबाद-ग्वालियर त्रि-साप्ताहिक में ग्वालियर से दिनांक 07.03.20 से 31.05.20 तक एवं अहमदाबाद से दिनांक 06.03.20 से 30.05.20 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
3. गाड़ी संख्या 12195/12196, आगराफोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट एक्सप्रेस में आगराफोट से दिनांक 05.03.20 से 30.05.20 तक एवं अजमेर से दिनांक 05.03.20 से 30.05.20 तक 01 वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!