श्याम के स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े

एकादशी पर भक्तों के द्वार पहुंचे भगवान, श्याम भक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा
ब्यावर। खाटू की तरह ब्यावर में भी कलयुग अवतारी बाबा श्याम का फागुण मेला शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। भगवान निज धाम से प्रस्थान कर नगर भ्रमण करते हुए भक्तों के द्वार पहुंचे। एकादशी पर दिनभर चले धार्मिक कार्यक्रमों में भक्तों ने उत्साह से भाग लेकर पूजा-अर्चना की। सुमित सारस्वत ने बताया कि श्री श्याम मंदिर में आयोजित रंगीला फागण महोत्सव के तहत सुबह विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मंदिर प्रमुख हेमेंद्र कौशिक व सुनील कौशिक ने अखण्ड ज्योत प्रज्जवलन व निशान पूजा के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में भजनों की स्वर लहरियां बिखेरता सुमधुर बैंड, 151 कलश धारण किए महिलाएं, बाबा का रथ और ध्वज निशान लिए भक्तों सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए झूम रहे थे।
शोभायात्रा फतेहपुरिया चौपड़ स्थित मंदिर से प्रारंभ होकर महादेवजी की छत्री, भारत माता सर्किल, पाली बाजार, सरावगी मोहल्ला, भगत चौराहा, अजमेरी गेट होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। मार्ग में विजय दाधीच, राजेंद्र मंगल, राकेश शर्मा, रवि खंडेलवाल, दिलीप बंसल, पिंटू बंसल, एलएमबी परिवार व अन्य ने विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कई स्थानों पर भक्तों ने श्याम प्रभु का पूजन व आरती की। अखण्ड ज्योत के दर्शन कर मनोकामना की। खाटू नरेश व लखदातार के जयकारों से शहर गुंजायमान हो गया। शोभायात्रा में मुकेश कौशिक, श्याम सिंहल, सुनील सिंहल, राकेश प्रजापति, ओमप्रकाश शर्मा, मोनिका कौशिक, साधना सारस्वत, रत्ना कौशिक, निशा गर्ग, मोक्षी खत्री, डॉली सक्सेना, प्रभा शर्मा, प्रभा नवाल, अशोक गोयल, मुकेश गुप्ता, घनश्याम गर्ग, मुकेश मंगल, मनोज चौहान सहित सैंकड़ों श्याम भक्त शामिल हुए। पंडित विकास शर्मा व मनोज शास्त्री ने बाबा का श्रृंगार कर विशेष आरती की। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें श्री परिवार के गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी गई।
प्राण प्यारे का पंचामृत अभिषेक
शोभायात्रा के बाद भक्तों ने श्याम प्रभु का पंचामृत अभिषेक किया। मंत्रोच्चार के बीच बाबा के शीश का पूजन कर मनोकामना की। पूजा में गौरव कौशिक, विनेश कौशिक, वात्सल्य शर्मा, मुकेश गर्ग, सुमित सारस्वत, सुनीता, सुनैना, कौशल्या सहित कई भक्तों ने भाग लिया। अभिषेक के बाद कलकत्ता से मंगवाए गए विशेष फूलों से बाबा का सतरंगी श्रृंगार किया गया।
विशाल भजन संध्या आज
शनिवार को प्रात: 7 बजे से ज्योत दर्शन व रात्रि 8 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें कोटा के गायक श्याम सलोना भजनों की सरिता बहाएंगे। चंग की थाप व रंग-बिरंगे फूलों के साथ फाग का आनंद बिखेरा जाएगा। भजन संध्या के लिए शीश और तीन बाण की आकृति में भव्य दरबार सजेगा। मंदिर में विराजित खाटू नरेश का आकर्षक श्रृंगार होगा।

error: Content is protected !!