श्री कृष्ण फागोत्सव मनाया गया

मदनगंज-किशनगढ़, स्थानीय सतगुरू बालक धाम उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर में श्री कृष्ण फागोत्सव महन्त श्याम दास उदासीन के सानिध्य में मनाया गया। उत्सव आरम्भ में चेतनदास दलवानी व रितु मंगनानी ने महन्त श्यामदास उदासीन व कविता उदासीन का गुलाब के फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। भजनों के शुरूवात में काम्या मूलानी ने गजानन महाराज कीर्तन की तैयारी है गजानन्द स्तुति कर उत्सव आरम्भ किया। गुरूदेव नमः गुरूदेव नमः गाकर आनन्दमयी वातवरण बनाया। लगातार भक्तीमय देखलो मेरे दिल के नगीने में, भोले हमको तेरा बड़ा सहारा, मुझे तो कहो नन्दलाल आया। भजनों की सरिता को आगे बडाते हुए माधुरी फुलवानी ने मेरे पिछले जन्म के अच्छे कर्म मुझे तेरे जैसा गुरू मिला मधुर भजन गाकर समा बांध दिया। उत्सव को देखते हुए होलिया में उड़े रे गुलाल व मन्दिर में हो रही जय जय कार भजनों पर सभी भक्त नाचने व झूमने लगे। खेमचन्द गुरनानी ने अपनी मधुर सुरीली आवाज से नजर में रहते हो मगर नजर नहीं आते कीर्तन में मौज मचा दी। महन्त श्यामदास उदासीन ने आर्शीवाद प्रवचन में कहा सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया । नन्हे मुन्हे बाल कलाकार अपूर्वा तिवारी कृष्ण भगवान के रूप में हिमांशु मूलचंदानी राधा बनकर सुन्दर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। आरती वन्दना के पूर्व में मुख्य जजमान रितु व महेश मंगनानी ने महन्त श्याम दास के कर कमलों से श्रीमति कमला गुरबाणी, काम्या मूलानी, माधुरी फुलवानी, कान्ता जेसवानी, भगवन्ती देवनानी, नीता देवनानी, मीरां रामचन्दानी, कलां गुंगवानी, कलां इन्द्र को पत्र देकर सम्मानित किया। चेतन दलवानी, निखिल, नरेश मंगलानी, हरकिशन उदासी, जनकदास उदासी, खेमचन्द गुरनानी, महेश मंगनानी ने उत्सव के दौरान दी गई व्यवस्थाएं सम्भाली। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर उत्सव की पूर्णाहुति की गई।

error: Content is protected !!