जवाहर फाउंडेशन के द्वारा बांटे गए शहर के विभिन्न इलाकों में 1000 फूड पैकेट

अजमेर! जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की आपदा में दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक भिक्षुक निर्धन असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन पुर्व एविधायक डॉ राजकुमार जयपाल एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में 1000 फूड पैकेट वितरित किए गए।
जवाहर फाऊंडेशन द्वारा वैश्विक आपदा में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए चौरसिया वास रोड बंजारा बस्ती फाय सागर रोड गधा घाटी बाबूगढ़ खरखेड़ी रोड फायसागर बाल्मीकि बस्ती अशोक नगर भट्टा माधव कुंज दीपचंद का बाड़ा बावड़ी पाड़ा गुर्जर धरती जादूगर कच्ची बस्ती कुम्हार बस्ती लक्ष्मण चौक जोन्स गंज अवधपुरी नृसिंह पुरा रामगंज आदि क्षेत्रों में 1000 जरूरत मंदो को फूड पैकेट उपलब्ध किये गए !
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप यादव महासचिव शिव कुमार बंसल सौरभ यादव पार्षद रेखा पिंगोलिया चंचल बेरवाल चंदन सिंह निर्मल बेरवाल अजय कृष्ण तेगौर विजय सोनी सुनीता भाटी दिनेश के. शर्मा विजय असरवा राजेश माथुर नोरल बंजारा लतीफ शेख बदरुद्दीन कुरैशी राजकुमार गर्ग राकेश गोयर एडवोकेट लोकेश कुमार शर्मा विष्णु कुमार सतीश भाटी शैलेंद्र अग्रवाल शैलेश गुप्ता लोकेश चारण सुमित मित्तल आदि ने अलग अलग टीम बनाकर फूड पैकेट वितरित किए।
पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वैश्विक आपदा ने प्रथम चरण में अजमेर जिले में दस हजार फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे उसके बाद दूसरे चरण में हर विधानसभा क्षेत्र में 500 लोगों को सूखा खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाएगा।

error: Content is protected !!