अजमेर मंडल ने चलाई आपदा प्रबंधन ट्रेन, खुद के बनाए मास्क व सैनिटाइजर बांटे

अजमेर मंडल द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने हेतु रेलवे बोर्ड के आदेश अनुसार मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के निर्देशन में सतत रूप से विभिन्न गतिविधियां प्रयोग में लाई जा रही हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 1.04.2020 को अजमेर मंडल के अजमेर -पालनपुर खंड पर अजमेर से फालना स्टेशनों के बीच आपदा प्रबंधन ट्रेन चलाई गई। 2 कोच की इस ट्रेन को अजमेर से फालना स्टेशन के बीच स्थित विभिन्न 10 स्टेशनों पर अजमेर मंडल के रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों द्वारा बनाए गए मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराने हेतु चलाया गया। इन मास्क व सैनिटाइजर को इस खंड के स्टेशनों पर तैनात अति आवश्यक सेवाओं हेतु कार्यरत रेल कर्मचारियों को वितरित किया गया ताकि ये सभी कोरोना वायरस से खुद का बचाव कर सकें। इस ट्रेन में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी मंडल कार्मिक अधिकारी श्री हेमंत सुलानिया, सहायक परिचालन प्रबंधक श्री जयप्रकाश, सहायक यांत्रिक इंजीनियर श्री वीरेंद्र वर्मा सहित अन्य स्टाफ पर थी। प्रातः 9:00 बजे अजमेर से प्रस्थान कर यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर 1000 मास्क व 11 लीटर सैनिटाइजर वितरित करते हुए दोपहर 1:05 बजे फालना स्टेशन पहुंची।

*वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर*

error: Content is protected !!