सिन्धी भाषा व संस्कृति की डिजीटल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सफल आयोजन के लिये सह-संयोजकों को जिम्मेदारी

1 अप्रेल- भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान की ओर से सिन्धी भाषा, सभ्यता व संस्कृति की जानकारी के लिये राज्य स्तरीय आनलाइन डिजीटल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर पूजन व ईष्टदेव झूलेलाल की प्रार्थना पल्लव से किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक व प्रदेश भाषा साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि प्रतियोगिता के सह-संयोजक राज्य में सभा के अलग अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं जिनमें नवलकिशोर गुरनाणी रमेश केवलाणी गंगाराम ईसराणी(जयपुर) महेश टेकचंदाणी (अजमेर) राधाकिशन शिवनाणी (पाली) गिरधारीलाल ज्ञानाणी, (खैरथल) घनश्याम मेंघवाणी (हनुमानगढ) गुलाबराय मीरचंदाणी (भीलवाडा) मोहिनी साधवाणी (उदयपुर) सुरेश खेसवाणी (बीकानेर) राजा संगताणी (बालोतरा) चन्द्रप्रकाश खूबचंदाणी (कोटा) द्रोपदी केसवाणी (जोधपुर) रहेगें जो युवाओं व विद्यार्थियों में प्रतियोगिता में जोडने हेतु प्रेरित करेगें।
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि संविधान की आठवीं अनुसूची में सिन्धी भाषा की मान्यता दिवस 10 अप्रेल व चेटीचण्ड से सम्बंधित आलेख जो गोविन्दराम माया (जयपुर) द्वारा लिखित है उन्हें आज राज्य के विभिन्न संगठनों के वहाटसअप ग्रुपों व सिन्धी शिक्षा मित्रों के साथ सर्टीफिकेट कोर्स में सम्मिलित हुये विद्यालयों व विद्यार्थियों को प्रेषित किये गये। जिसकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न सूची 10 अप्रेल को जारी की जायेगी। इन प्रश्नों का उतर केवल ईमेल बवउचपजपजपवदइेेतर/हउंपसण्बवउ पर 20 अप्रेल 2020 तक भेजे जा सकेगेे।

(दीपेश सामनाणी)
प्रदेश महामंत्री,
मो.9460725909

error: Content is protected !!