राशन सामग्री वितरण निरंतर जारी

अजमेर 1 अप्रेल- जरूरतमंद परिवारों की सेवा ही नर सेवा है। ऐसे पुण्य सेवा कार्य के लिऐ सभी भामाशाह मिलकर सहयोग कर रहे हैं जिससे कोरानावयरण संक्रमण के कारण हुये लाॅकबंदी के तहत घरो में निवास करने वाले परिवारों तक राशन सामग्री, सब्जियां पहुंचाने के लिये संतो की ओर मिलकर सेवा की जा रही है ऐसे आर्शीवचन ईश्वरगोविंद धाम के स्वामी ईसरदास ने कोटडा, गीता काॅलोनी फायसाॅगर काॅलोनी सहित हरिभाउ उपाध्याय नगर में सेवाकार्य के अवसर पर कहे।
विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे 237 परिवारों व रोजाना मजदूरी करने वाले परिवारों को सहयोग किया गया। यह सेवा कार्य श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर के महन्त स्वरूपदास उदासीन, सन्त गौतमदास, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास जतोई दरबार के भाई फतनदास,श्रीराम विश्वधाम के सांई अर्जुनदास के सानिध्य में की गई।
सेवाधारी महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि 237 परिवारों के लिये तीन वाहनों में राशन सामग्री जिसमें आटा, चावल, दाले, मसाले,तेल,नमक, शक्कर, चाय, दूध व 600 किलो फ्रूट व सब्जियों की थैलियां बनाकर परिवारों तक वितरित की गई।
तीन वाहनों में अजयनगर हाउसिंग बोर्ड, ओड बस्ती, रामगंज क्षेत्र में, चन्द्रवरदाई नगर व शहर के अंदर हिस्से कफर््यू क्षेत्र में सेवाधारी राहुल थावराणी के साथ समाजसेवी तुलसी सोनी,दीपक बालाणी,कन्हैयालाल खानचंदाणी, रमेश कल्याणी, शंकर सबनाणी, घनश्याम आडवाणी, गिरधारी हरवाणी, सुनील वंजाणी, मनोहर देवनाणी हैप्पी, सोनू उदासी गोवर्धनदास मोटवाणी, मुकेश नेहचलाणी ने घरो पर राशन पहुचाकर सेवा की।

error: Content is protected !!