बने कोरोना के कला जागरूक योद्धा ऑनलाइन मंच

दो मित्रो की जोड़ी सीमान्त ज्योतियाना (मल्टीपर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर )व हेमंत धवल (इंडिया बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड होल्डर )ने बोर हो रहे स्कूली/कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये जागरूकता लाने के उद्देश्य से “बने कोरोना के कला जागरूक योद्धा ऑनलाइन ड्राइंग/पैंटिंग निःशुल्क मंच की शुरुआत की है ये कोई प्रतियोगिता नही बल्कि जागरूकता लाने के लिये व विद्यार्थियों की कला को एक उचित प्लेटफार्म देने का एक छोटा सा प्रयास है इस मे विद्यार्थि लगातार कोरोना विषय व इस के सभी उपविषय लॉकडाउन का पालन, सरकारी नियमो का पालन करना ,बार बार हाथ धोना, नमस्कार करना जैसे विषयों पर पेंटिंग बना कर लोगो को जागरूक कर रहे है जानकारी देते हुये हेमंत धवल ने बताया कि ये मंच पूरी तरह ऑनलाइन है व पूरी तरह से निःशुल्क है! इस मंच पर विद्यार्थि 10/4/2020 तक अपनी कृति भेज सकते है!

error: Content is protected !!