कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रकोष्ठ गठित

प्रभारी अधिकारियों को सौपे उत्तरदायित्व
अजमेर, 02 अप्रेल। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला स्तर पर प्रकोष्ठ गठित कर प्रभारी अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे गए है।
जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ गठित किए गए है। संस्थापन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा, पुलिस एवं कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री किशन सिंह भाटी एवं श्री जय नारायण मीणा, क्वारेंटाइन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री गौरव अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। क्वारेटाइन प्रकोष्ठ में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस.जोधा एवं शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री अजय गुप्ता भी है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा संबंधी प्रशासनिक व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी उपखण्ड अधिकारी डॉ. अर्तिका शुक्ला है। औषधि एवं उपकरण नियंत्रण प्रकोष्ठ में सहायक औषधि नियंत्रक श्री ईश्वर सिंह यादव तथा श्रीमती मोनिका जाग्रत, श्री ओम प्रकाश बगड़िया, रविन्द्र सिंह एवं श्री ताराचन्द है। उद्योग प्रकोष्ठ के उत्तरदायी अधिकारी रीको के वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक श्री एस.पी. शार्दुल, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री रवीश, श्रमिक एवं कार्मिक प्रकोष्ठ के उत्तरदायी अधिकारी रीको के वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक श्री एस.पी. शार्दुल, सहायक श्रम आयुक्त श्री विश्वेश्वर चौधरी, श्रीमती सुषमा शर्मा, श्रीमती प्रियंका चौहान, सत्यवीर सिंह एवं सुश्री वसुन्धरा चौहान है।

उन्होंने बताया कि भोजन व्यवस्था प्रकोष्ठ में अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री किशोर कुमार, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक श्री भगवत सिंह राठौड़ तथा नगर निगम आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल है। इस प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी जिला रसद अधिकारी श्री अंकित पचार है। फल सब्जी वितरण व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी कृषि विपणन के उप निदेशक श्री बाल किशन शर्मा है। निगम क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे प्रकोष्ठ में नगर निगम आयुक्त सुश्री चिन्यमी गोपाल, उपायुक्त श्रीमती नित्या के., अधीक्षण अभियंता श्री अरविन्द कुमार यादव एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपाराम चौधरी है।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ फण्ड एवं अन्य व्यय प्रकोष्ठ में अजमेर विकास प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार श्री राजकिशोर मीणा एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा है। पशु चारा एवं गौ शाला प्रकोष्ठ के प्रभारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अजय अरोड़ा है। गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों को ठहराने के प्रकोष्ठ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर एवं सहायक श्रम आयुक्त श्री विश्वेश्वर चौधरी है। वाहन पास प्रकोष्ठ में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थानाप्रभारी, जिला रसद अधिकारी एवं दुग्ध वितरण प्रबन्धक श्री हिम्मत सिंह राठौड़ है। सहायता राशि वितरण प्रकोष्ठ के प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, संक्रमण टे्रकिंग प्रकोष्ठ में अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.के. सोनी एवं उपखण्ड अधिकारी डॉ. अर्तिका शुक्ला है। सूचना एवं संकलन एवं फीडिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा है। इनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी, जिला रसद अधिकारी श्री अंकित पचार, सहायक श्रम आयुक्त श्री विश्वेश्वर चौधरी, डीओआईटी के उप निदेशक श्री भगवती प्रसाद है। वाहन अधिग्रहण प्रकोष्ठ में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री विशाल दवे, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजीव शर्मा एवं श्री खेमसिंह है। जिलावार रूम प्रकोष्ठ में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी श्री अरविन्द कुमार सैंगवा, भू प्रबन्ध अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र हेड़ा, कृषि विभाग उप निदेशक श्री वी.के. शर्मा है।

error: Content is protected !!