आर.के.मार्बल समूह की माताश्री को ‘कुछ अलग’ की ओर से सादर श्रध्दांजली

हमें दिखाकर पथ नेकियों का
आप गुम हो गये कहां

*किशनगढ।* मार्बल व्यवसाय में विश्व विख्यात एवं अग्रणी औद्योगिक घराने *आर.के.मार्बल समूह* की *परम श्रध्देया,सम्मानीया, धर्म निष्ठावान व समाज सेवा परायणा माताजी श्रीमती चत्तर देवी पाटनी* के आकस्मिक *मोक्ष गमन* के दुखाति दुख पूर्ण समाचार से सर्व जन समुदाय आहत होने के साथ ही शोकमग्न है।
*समूह के वयोवृध्द सम्मानीय श्री कंवर लाल जी पाटनी की जीवन संगिनी व छाया सदृष्य साबित पथगामिनी श्रीमती चत्तर देवी परिवार व समाज के लिए सदैव समर्पित रही।* *इस बात में सर्वविदित सच निहित है कि सुसंस्कारी जीवन संगिनी घर को स्वर्ग बनाकर रखती है।श्रीमती चत्तर देवी इसका उदाहरण रही। सम्मानीय श्री कंवर लाल जी पाटनी साहब के घर की दहलीज में जीवन संगिनी के रुप में उनका आगमन पाटनी परिवार के लिए शुभातिशुभ रहा।उनके व्यक्तित्व में सदैव व्याप्त रही नेकी,धर्म परायणता,सामाजिकता व संस्कारातिरेकता के कारण देखते ही देखते पाटनी परिवार का एक छोटा सा पौधा आज एक वट वृक्ष बन गया।* *ऐसी परम पवित्र सुकाया पंचातिरेक देह धारिणी मां को मैं हृदय से नमन करता हूं।*
*किशनगढ का जन्मा हूं ,इसलिए मुझे भी माताश्री का किंचित पावन सानिध्य मिला।यहां मैं उल्लेखित करना चाहूंगा कि जब भी मुझे उनका दर्शन लाभ हुआ वह स्थान या तो मंदिर व देवालय रहा अथवा कोई जैनाचार्य संत व मुनि सेवा सानिध्य के दौरान हुआ।सदैव होने वाला यह इत्तफाक मात्र और मात्र उनकी धर्म परायणता का द्योतक है।धर्म और समाज के प्रति अटूट आस्था माताश्री में विशाल अथाह समुद्र के मायने भरी हुई थी।कहने की जरुरत नहीं यह सर्व विदित सच है कि उस पवित्र मना माताश्री का यह गुण उनकी संतति श्री अशोक जी,सुरेश जी,विमल जी व अभिषेक जी में सहज दृष्टव्य है।अगली पीढि में माताश्री चत्तर देवी ने श्री विनीत,विकास,विनय,विवेक,*
*ऋषभ के साथ ही अन्य परिवार जनों को भरपूर आशिर्वाद देते हुए खूब फलीभूत होने,धर्म परायण व समाज हितेषी बने रहने की भरपूर प्रेरणा दी।*
*धर्म परायणा,पवित्रमना व समाज हितकारणी माताश्री जीवन पर्यन्त बहुत ही सहज और सरल रही।भरे पूरे वट वृक्ष सदृश्य पाटनी परिवार और समूचे समाज की वे आदर्श बनी रही।ऐसी पुण्यात्मा के लिए मोक्ष मार्ग सुगम है।दूसरी ओर परिवार और समाज के लिए उनका बिछोह असहनीय पीडा दायक है।मैं अपनी ओर से एवं समाचार पत्र ‘कुछ अलग’ परिवार की ओर से एक बार पुन: माताश्री चत्तर देवी पाटनी की मोक्षगामी काया को शत शत नमन के साथ पाटनी परिवार के समक्ष हृदय से संवेदना प्रगट करता हूं।*

सर्वेश्वर शर्मा
‘कुछ अलग’
*मो.9352489097*

error: Content is protected !!