आपदा प्रबंधन स्पेशल तथा पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन

आज दिनाँक 07.04.2020 को अजमेर मंडल के अजमेर -चित्तौड़गढ़ खण्ड पर आपदा प्रबंधन स्पेशल ट्रेन का संचालन अजमेर से डेट स्टेशनों के मध्य किया गया । यह ट्रेन सुबह 10 बजे अजमेर से रवाना हुई और इस खंड के सभी 21 स्टेशनो पर आवश्यक सेवाओं में कार्य करने वाले सभी विभागों के कर्मचारियो को कोरोना वायरस के संबंध मे जानकारी दी गई तथा कोरोना वायरस से बचने के तरीके भी बताये गये और सभी 21 स्टेशनो पर लगभग 512 मास्क, 43 लीटर सेनेटाइजर व 74 साबुन का वितरण किया गया ।
इस आपदा प्रबंधन स्पेशल ट्रेन मे अधिकारीयो की विशेष टीम जिसमे श्री मिहीर देव मडल परिचालन प्रबधक, श्री वीरेन्द्र वर्मा सहायक यांत्रिक इंजीनियर, श्री रामदत्त सहायक संकेत व दूर संचार इंजीनियर,श्री मुरारी लाल मीणा सहायक इंजीनियर, श्री सुरेन्द्र सॉलकी सहायक संरक्षा अधिकारी ने व्यवस्थाओं को संभाला । रूपाहेली स्टेशन पर कार्यरत महिला स्टेशन मास्टर सुश्री प्रिया वसीवाल जो की रूपाहेली व सरेरी दो स्टेशनो पर कार्यं करने जाती है, उनका हौसला देख कर रेल अधिकारियों द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई ।

*जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन दिनांक 07.04.20 से 14.04.20 तक किया जा रहा है। इस पार्सल स्पेशल रेलसेवा को संचालित करने का प्रमुख उद्देश्य गुड्स पार्सल तथा आवश्यक सामग्री का परिवहन करना है।
यह पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.04.20 से 14.04.20 तक जयपुर से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन वापिस 19.15 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
यह पार्सल स्पेशल रेल सेवा मार्ग में अलवर
रेवाडी , भिवानी, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ़, सूरतगढ, बीकानेर, नागौर मेडता रोड, जोधपुर
पाली मारवाड, मारवाड ज. ( अगले दिन आगमन 13.45 बजे प्रस्थान 14.10 बजे), अजमेर ( अगले दिन आगमन16.15 बजे प्रस्थान 16.30 बजे) तथा किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

उपरोक्त रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर निर्धारित समयानुसार की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में 01 वीपीएच व 01 एसएलआर होगा। उपरोक्त पार्सल रेलसेवा का सभी इच्छुक माल लदान पार्टियां लाभ उठा सकती है।

*वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर*

error: Content is protected !!