*निरन्तर जारी है रसद सामग्री वितरण*

*शहरी सीमा के वार्डो व ग्राम पंचायतों में विधायक ने बांटी सूखी भोजन सामग्री*
*किशनगढ।* विधायक सुरेश टाक ने कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में रविवार को नगर परिषद शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 1, 2, 3 में रह रहे गरीब तपके के जरूरतमंद परिवारों को 180 रसद सामग्री के किट स्वयं ने वितरित किए। इसी के साथ नगर परिषद द्वारा आवश्यकता जाहिर करने पर रसद सामग्री के 86 किट किशनगढ़ शहरी क्षेत्र के जरूरतमंदों हेतु नगर परिषद को प्रदान किये ।
विधायक टाक द्वारा किशनगढ़ पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत काढ़ा, टिकावड़ा एवं इन पंचायतों के गांवों तथा ग्राम पंचायत सिलोरा एवं उसके गांव उदयपुर खुर्द एवं उदयपुर कला में इस मुहिम के तहत किटों का वितरण किया गया।सर्वप्रथम विधवा महिलाएं जिनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है, दिव्यांग व्यक्ति, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति, दिहाड़ी मजदूर, गरीब व्यक्ति, खाद्य सुरक्षा योजना में सम्मिलित ऐसे व्यक्ति जिन्हें गेहूं मिल गया है किंतु अन्य रसद सामग्री नहीं मिल पाई है उन्हें एवं जरूरत मंदो को भोजन रसद सामग्री के करीब 400 किट वितरित किये। विकास अधिकारियों द्वारा विधायक को दी गई सूची के अनुसार सभी जरूरतमंद लोगों को रसद सामग्री के किट वितरण कर वर्तमान परिस्थितियों को लेकर इन पंचायतों में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। विधायक द्वारा ग्रामीण जन से अपने घरों में रहने एवं एक दूसरे की मदद करने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया । इस दौरान पंचायत समिति सिलोरा के विकास अधिकारी रामअवतार यादव, संबंधित पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी, काढ़ा सरपंच तोफा, टिकावड़ा सरपंच सुभाष चंद, सिलोरा सरपंच राजकिशोर माली सहित अन्य सरपंच प्रतिनिधि एवं नेमीचंद जोशी, शशि प्रकाश शर्मा, अशोक सेठी,छविराज सिंह अन्य ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य रहे कि विधायक सुरेश टाक द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर जाकर रसद सामग्री के किट वितरित किए जा रहे हैं। यह कार्य निरंतर किया जा रहा है।
*’कुछ अलग’*
*समाचार डेस्क’*

error: Content is protected !!