अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा लायंस क्लब आस्था के साथी लायन विकास ललवानी,क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,
लायन मधु जैन खटोड़ व क्लब के सेवाकार्यो के लगातार सहयोग देने वाले आर्जव सोमानी के सहयोग से एवम अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमेन बाबूलाल साहू की टीम द्वारा निर्मित बाफला बाटी का वितरण किया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन की मौजूदगी में एक हज़ार से अधिक व्यक्तियों को राजकीय कर्मचारियों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुवे भोजन भेंट किया गया
पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन लगातार फायसागर रोड़ पर असहाय व अन्य जरूरतमन्दों को सेवा दे रही हैं जिसमे लायंस क्लब अजमेर आस्था अपना सहयोग दे रहा हैं
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव