अजमेेर शहर में कफ्र्यु सीमा क्षेत्रा में कमी

पुलिस व प्रशासन तथा मेडिकल विभाग की रिपोर्ट पर हुआ निर्णय
अजमेर, 24 अपे्रल। अजमेर जिला प्रशासन ने शहर के चार थाना क्षेत्रों में लागू कफ्र्यु की सीमा क्षेत्रा में कमी की गई है। जिला प्रशासन व पुलिस तथा मेडिकल विभाग की रिपोर्ट एवं चर्चा तथा कोरोना से सम्बन्धित वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर यह संशोधन किया गया है। जिन क्षेत्रों कफ्र्यु हटाया जा रहा है वहां लाॅकडाउन पूर्ववत जारी रहेगा।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री विशाल दवे ने बताया कि आज जिला प्रशासन, पुलिस व मेडिकल अधिकारियों के बीच चर्चा, मेडिकल विभाग द्वारा कोरोना से सम्बन्धित स्टेण्डर्ड आॅपरेशनल प्रोसिजर तथा वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। अब पूर्व में जारी निषेधाज्ञा में थाना क्षेत्रा में आंशिक रूप से संशोधन किया गया है। कफ्र्यु सीमा क्षेत्रा के तहत अब पुलिस थाना – क्लाक टावर क्षेत्रा में डिग्गी बाजार, प्लाजा सिनेमा, मेजिस्टिक सिनेमा, पड़ाव, केसरगंज,ट्राम्बे स्टेशन, प्रभात मौहल्ला, त्रिलोक नगर, मलूसर रोड, गुरूनानक काॅलोनी, मयाणी अस्पताल, सम्पूर्ण आशागंज, ईदगाह काॅलोनी, ईदगाह सब्जी मण्डी, सुभाष चैक, जीसीए चैराहा व बाबू मौहल्ला तथा पुलिस थाना – कोतवाली क्षेत्रा में आगरा गेट से होते हुए पृथ्वीराज मार्ग, गांधी भवन से नला बाजार से मूंदडी मौहल्ला से खारी कुई से महेश मेडिकल से खजाना गली से नया बाजार से आगरा गेट से महावीर सर्किल तक के इलाके को जीरो मोबिलिटी क्षेत्रा घोषित किया गया है। इसी तरह पुलिस थाना – दरगाह क्षेत्रा में डिग्गी बाजार से शीशाखान से पीर रोड से खादिम मौहल्ला से पन्नी ग्राम चैक से दरगाह से झालरा से त्रिपोलिया गेट से दरगाह की तरफ का भीतरी क्षेत्रा से मोती कटला से फूल गली से रगत्या गली से महेश मेडिकल तक, अन्दरकोट तथा पुलिस थाना – गंज क्षेत्रा में ऋषि घाटी, नागफणी, दरगाह बाई पास मार्ग/ नई सड़क तक, नहर मौहल्ला,पीर मिठठा गली, गणेश चैक, गंज क्षेत्रा,बाबू गढ़, बजरंगगढ सर्किल से लवकुश गार्डन से नागफणी तिराहे से नागफणी रोड दरगाह बाईपास लेते हुए बोराज पहाडी सम्मिलित कर दरगाह बाईपास रोड पर लोंगिया बस्ती तक के इलाके को जीरो मोबिलिटी क्षेत्रा घोषित किया गया है। यहां कफ्र्यु क्षेत्रा की सभी पाबन्दियां सख्ती से लागू रहेंगी। जिन क्षेत्रों कफ्र्यु हटाया जा रहा है वहां लाॅकडाउन पूर्ववत जारी रहेगा।

error: Content is protected !!