दान दिवस जयवंत ह़ो-सुधासागर जी महाराज

अक्षय तृतीया पर महिला महासमिति दानधर्म करेगी
निर्यापक मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज जो कि बिजोलिया राजस्थान में विराजमान है ने अपने मुखारबिंद से सभी जैन धर्मबलम्बियों को निर्देश दिया हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा लोकडॉउन के कारण जो व्यवस्थाये है इस कारण अक्षय तृतीया का त्योहार जो हम सभी हर वर्ष बहुत ही हर्षोल्लास से मनाते आये हैं उसे इस वर्ष दान दिवस के रूप में मनाए व सभी जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करे व जीवदया हेतु कार्य को संपादित करे साथ ही प्रधानमंत्री व सी एम फण्ड में सहयोग राशि जमा कराए
श्री दिगम्बर जैन महासमिति युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि अजमेर संभाग की सभी सदस्याये इस कड़ी में अनेकों धार्मिक व सामाजिक कार्यो को हाथ मे लेकर कार्य करेगी जिसमे सर्वोदय कॉलोनी की इकाई अध्यक्ष इंद्रा कमल कासलीवाल स्नेह कासलीवाल के सहयोग से नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की तीन सौ अशक्त गऊमाताओं को हराचारा व गुड़ अर्पण कराया जाएगा साथ ही सभी सदस्याएं अपने अपने स्तर पर जरूरतमंद परिवारों को सेवा देगी
मधु पाटनी
अध्यक्ष
युवामहिला संभाग अजमेर

error: Content is protected !!