अब जिले में केवल 38 एक्टिव केस

अजमेर, 21 मई। अजमेर जिले ने कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में शानदार उपलब्धि हासिल की है। अब जिले में सिर्फ 38 एक्टिव केस रह गए हैं। गुरूवार को 13 मरीजों को कोरोना मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर क्वारेंटाइन सेन्टर भेजा गया।
जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक कुल 270 कोरोना पोजीटिव के केस प्राप्त हुए। इनमें से 228 व्यक्ति रिकवर हो चुके है। क्वारेंटाइन पीरियड पूर्ण करने के उपरांत 66 व्यक्तियों का डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में केवल 38 एक्टिव केस है।
उन्होंने बताया कि गुरूवार को 13 मरीज कोरोना मुक्त हुए। इन्हें अब क्वारेंटाइन पीरियड में रखा जाएगा। वर्तमान में जिले की रिकवरी दर राज्य की औसत रिकवरी दर से ज्यादा है। एक्टिव केसों के स्वास्थ्य में भी निरन्तर सुधार हो रहा है। इनके भी जल्द ही कोरोना मुक्त होने की आशा है।

सर्वे के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 21 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रवासी व्यक्तियों को खाद्यान्न सहायता तथा अन्य विशेष श्रेणी के परिवारों को सर्वे कराए जाने के संबंध में प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में प्रवासी तथा विभिन्न श्रेणियों का सर्वे कराए जाने के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। संपूर्ण जिले के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम तथा सहायक प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय हैं। नगर निगम अजमेर के लिए प्रभारी अधिकारी नगर निगम आयुक्त एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नगर निगम उपायुक्त होंगे। इसी प्रकार उपखण्ड स्तर पर प्रभारी अधिकारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तहसीलदार तथा विकास अधिकारी होंगे। नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय के आयुक्त अथवा अधिशाषी अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे पंचायत स्तरीय कोर गु्रप तथा संबंधित बीएलओ के समन्वय सें किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में सर्वे कार्य नगर निगम के दो कार्मिक तथा वार्ड के बीएलओ द्वारा मिलकर किया जाएगा। इनकी नियुक्ति संबंधित सहायक प्रभारी अधिकारी द्वारा की जाएगी। सर्वे कार्य ऑनलाईन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रेणी के कुछ व्यक्तियों द्वारा ई-मित्र पोर्टल पर अपना पंजीयन कराया गया है। अन्य राज्य से राज्य में आने वाले प्रवासियों का विवरण फार्म-4 में दर्ज है। जिन प्रवासियों की सूचना फार्म-4 के आधार पर उपलब्ध है उनका पुनः सर्वे किये जाने की आवश्यकता नहीं है। केवल उनके डेटा बेस में आधार या जन आधार नंबर दर्ज किये जाने हैं। शेष प्रवासी (जिनका फार्म-4 उपलब्ध नहीं है) तथा विशेष श्रेणी के लोगों के चिन्हीकरण हेतु जनआधार के डेटा बेस को काम में लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट किया जाता हे कि प्रवासियों जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित नहीं है उनका ही चिन्हीकरण किया जाना हैं ताकि मई व जून के लिए प्रति व्यक्ति 05 किग्रा प्रति माह निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा सके। सभी प्रवासियों को सर्वे पश्चात उचित मूल्य दुकान से गेहू वितरण किया जाना है। रिपोर्ट में निकटतम उचित मूल्य दुकान का अंकन आवश्यक रूप से करें।

error: Content is protected !!