रोगियों व उनके परिजनों को भोजन उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य- पोखरणा

स्व श्रीमति प्रेम देवी सोहन लाल पोखरना चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रमुख समाजसेवी एवं भामाशाह श्री मान राजकुमार सा पोखरना के करकमलों द्वारा आज अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक व लायंस क्लब अजमेर आस्था के सँयुक्त तत्वावधान में चलाई जा रही मरीज एवम उनके परिजनों एवम अन्य जरूरतमन्दों के निशुल्क भोजन सेवा के माध्यम से भोजन कराते हुवे इस कार्य को अनुकरणीय सेवा बताया व कहा कि निश्चित ही इस सेवा में सहयोग करने वाले व्यक्ति अपने लिए पुण्य संचय का कार्य कर रहे है
कार्यक्रम संयोजक ग्रुप के संस्थापक मुकेश कर्णावट ने बताया कि प्रथम लोक डाउन से नियमित प्रारम्भ की गई योजना से अबतक चालीस हजार व्यक्ति लाभान्वित हो चुके है
ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी व लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि आज प्रातः की भोजन सेवा में 320 व्यक्ति व शाम को 300 जरूरतमन्दों को भोजन की सुविधा मिली
ग्रुप के सचिव विपिन जैन व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि अक्षय कलेवा प्रोग्राम द्वारा निर्मित भोजन व्यवस्था की हर ओर तारीफ हो रही हैं व कई भामाशाह व समाजसेवी इस कार्यक्रम से जुड़कर सेवा देने को त्तपर हैं

error: Content is protected !!